बीएलओ ही बांटेंगे वोटर स्लिपें

By: Oct 31st, 2017 12:05 am

चंबा – उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुदेश मोख्टा ने सोमवार को विधानसभा चुनावों की तैयारियों की समीक्षा को लेकर विभिन्न नोडल अधिकारियों के साथ बैठक की। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतदाता पर्चियों यानी वोटर स्लिपों को संबंधित बूथ लेवल अधिकारी ही वितरित करना सुनिश्चित करेंगे। वे इस बात का पूरा ध्यान रखेंगे कि मतदाता पर्ची संबंधित मतदाता को सीधे उपलब्ध करवाई जाए न कि राजनीतिक एजेंट के माध्यम से । जिला निर्वाचन अधिकारी ने यह भी कहा कि मतदान के दिन इस बात को भी सुनिश्चित किया जाए कि मतदान के लिए वोटिंग कंपार्टमेंट में प्रवेश करने वाला मतदाता जब तक अपने मत को वीवीपैट मशीन पर  सात सेकेंड के लिए नहीं देख लेता, तब तक दूसरे मतदाता को वोटिंग कंपार्टमेंट में प्रवेश न करने दिया जाए। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिला में कानून-व्यवस्था को पुख्ता बनाने के पूरे प्रबंध कर लिए गए हैं। उन्होंने कहा कि सात, आठ और नौ नवंबर को विशेष कर चंबा- पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर पुलिस पैट्रोलिंग और प्रभावी बनाई जाएगी। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि सरोल स्थित राजकीय पोलीटेक्नीक संस्थान में नौ नवंबर को विधानसभा क्षेत्रों से आने वाली पोलिंग पार्टियों के लिए ठहरने और उनके खाने-पीने की उचित व्यवस्था बनाए रखने के लिए भी विशेष कदम उठाए जाएं। उन्होंने यह भी कहा कि चुराह विधानसभा क्षेत्र के जम्मू-कश्मीर से सटे सीमांत इलाके में वीडियो सर्विलांस से लैस अतिरिक्त टीमें रहेंगी। बैठक के दौरान जिला मुख्यालय स्थित राजकीय मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती रोगियों को देखते हुए विभिन्न राजनीतिक दलों के लाउडस्पीकर लगे प्रचार वाहनों को मुख्य चौक से ही वापस भेजने को लेकर फैसला लिया गया । यह फैसला इसलिए लिया गया, ताकि अस्पताल में भर्ती रोगियों को किसी भी किस्म की परेशानी न हो। बैठक में अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी बलवीर ठाकुर, सहायक आयुक्त संजय धीमान, उपमंडलाधिकारी चंबा राहुल चौहान, जिला लोक संपर्क अधिकारी रवि वर्मा, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी सुरेंद्र प्रताप गुप्ता, पुलिस उपाधीक्षक जितेंद्र चौधरी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. युक्तिधर शर्मा, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ओंकार सिंह के अलावा तहसीलदार निर्वाचन प्रताप सिंह ठाकुर और नायब तहसीलदार निर्वाचन पवन राणा भी मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App