बीपीएड परीक्षा को भरें फार्म

By: Oct 31st, 2017 12:01 am

एचपीयू में पहले व तीसरे सेमेस्टर की होंगी परीक्षाएं

 शिमला — हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की ओर से  नवंबर माह में करवाई जाने वाली बीपीएड कोर्स की परीक्षाओं के लिए परीक्षा फार्म भरने की प्रक्रिया को परीक्षा शाखा ने शुरू कर दिया है। कोर्स के पहले और तीसरे सेमेस्टर की रेगुलर और री-अपीयर की परीक्षाएं विवि प्रशासन की ओर से रूसा के तहत करवाई जानी हैं। इस कोर्स के पहले सेमेस्टर में सत्र 2017 के छात्रों के परीक्षा फार्म भरने की प्रक्रिया एचपीयू प्रशासन ईआरपी सिस्टम के तहत पूरा करेगा। इसके लिए छात्रों को डब्ल्यू.डब्ल्यू.डब्ल्यू. एडमिशन.एचपीयू शिमला.इन पर जाकर अपना परीक्षा फार्म भरना होगा। इसके अलावा इसी कोर्स के पहले और तीसरे सेमेस्टर के ओल्ड बैच के छात्रों के परीक्षा फार्म डब्ल्यू.डब्ल्यू.डब्ल्यू.एचपीयू. इन वेबसाइट से भरे जा सकेंगे। परीक्षा फार्म भरने की प्रक्रिया छात्रों को ऑनलाइन ही पूरी करनी होगी। 31 अक्तूबर तक फार्म न भरने वाले छात्रों से इस तिथि के बाद लेट फीस वसूली जाएगी। इसलिए छात्र तय तिथि से पहले फार्म भरें।

29 नवंबर, पहली दिसंबर को परीक्षा

प्रदेश भर के 10 कालेजों में सत्र 2017 से शुरू किए गए वोकेशनल कोर्सेस की परीक्षाओं के लिए डेटशीट हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने तैयार कर ली है। विश्वविद्यालय की ओर से वी वॉक कोर्सेस के पहले सेमेस्टर की टूरिज्म एंड हास्पिटेलिटी और रिटेल मैनेजमेंट कोर्स की परीक्षाएं करवाई जानी हैं। तय शेड्यूल के आधार पर 29 नवंबर और पहली दिसंबर को परीक्षाएं होंगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App