बुलेट ट्रेन पर सियासत

By: Oct 1st, 2017 12:02 am

नहीं रखने देंगे एक भी ईंट

मुंबई —  मुंबई में एलफिंस्टन स्टेशन के ओवर ब्रिज पर मची भगदड़ को लेकर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे ने नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा है। इसके साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि अगर रेलवे ने यहां बुनियादी ढांचे में सुधार नहीं किया, तो वह मुंबई में बुलेट ट्रेन का काम शुरू नहीं होने देंगे। दशहरा की बधाई देते हुए राज ठाकरे ने कहा कि इतना बड़ा त्योहार है, लेकिन हम टीवी और अखबारों में क्या देख पढ़ रहे हैं। यह बहुत ही दुखद है। लोगों ने मुझसे घटनास्थल पर जाने को कहा कि लेकिन मैं नहीं गया। इससे राहत और बचाव कार्य प्रभावित होता। डाक्टर, पुलिस और फायर ब्रिगेड अपना काम कर रही है और नेता लोग मीडिया को बाइट दे रहे हैं, इसीलिए मैं घटनास्थल पर नहीं गया। अगर मोदी बुलेट ट्रेन चलाना चाहते हैं, तो गुजरात में चलाएं मुंबई में नहीं। अगर वे लोग फोर्स का इस्तेमाल करेंगे तो हमें सोचना पड़ेगा कि क्या करना है।मनसे नेता ने कहा कि मेट्रो इस शहर एक और बोझ है. हमारे देश को आतंकियों की जरूरत नहीं है। चाहे वह चीन हो या पाकिस्तान, हमारे लोग इस तरह के हादसों में मरते रहेंगे। इस सरकार रेलवे स्टेशन का नाम बदल दिया, नाम बदलने से क्या होगा।

सुरक्षा संग सब होगा खत्म

नई दिल्ली —  कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम का कहना है कि बुलेट ट्रेन नोटबंदी जैसी है, जो अपने रास्ते में आने वाली हर चीज को खत्म करते हुए जाएगी। चिदंबरम ने कहा कि बुलेट ट्रेन सुरक्षा समेत सभी चीजों को समाप्त कर देगी। मुंबई के एलफिंसटन स्टेशन पर भगदड़ के चलते 22 लोगों की मौत होने के अगले दिन कांग्रेस के सीनियर लीडर ने यह बयान दिया है। चिदंबरम ने अपने ट्वीट में लिखा कि बुलेट ट्रेन नोटबंदी जैसी होगी। यह सुरक्षा समेत सभी चीजों की हत्या कर देगी। चिदंबरम ने कहा कि रेलवे को बुलेट जैसे महंगे प्रोजेक्ट्स पर काम करने की बजाय यात्रियों की सुरक्षा पर ध्यान देते हुए अपने ढांचे का विकास करना चाहिए। उन्होंने कहा कि रेलवे को सुरक्षा, बेहतर इन्फ्रास्ट्रक्चर और सुविधाओं पर खर्च करना चाहिए, न कि बुलेट ट्रेन पर। उन्होंने कहा कि बुलेट ट्रेन सामान्य लोगों के लिए नहीं होगी, यह उच्चस्तरीय लोगों की अहंकार यात्रा होगी। इससे पहले बीजेपी की सहयोगी पार्टी शिवसेना ने भी केंद्र सरकार की बुलेट परियोजना पर सवाल खड़े करते हुए कहा था कि रेलवे को पहले सुरक्षा पर ध्यान देना चाहिए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App