बेरोजगारी भत्ते के आवेदन को ‘नो’

By: Oct 27th, 2017 12:01 am

वेबसाइट में फाल्ट के चलते युवा नहीं कर पा रहे अप्लाई

हमीरपुर —  रोजगार विभाग की वेबसाइट में आई दिक्कत को विभाग ठीक नहीं कर पाया है। पिछले कई दिनों से विभाग की साइट पर बेरोजगार भत्ते के  लिए ऑनलाइन आवेदन नहीं हो रहे हैं। उच्च स्तर पर अवगत करवाने के बाद भी विभाग की साइट में आया फाल्ट दूर नहीं हो सका है। गुरुवार को भी युवा बेरोजगारी भत्ते के लिए ऑनलाइन आवेदन नहीं हो पाए। पिछले कई दिनों से चल रही इस समस्या का हल करने में विभाग भी कामयाब नहीं हो पाया है। करीब एक महीना बीतने को है, लेकिन बेरोजगारी भत्ते के लिए आवेदन करना संभव नहीं हो पाया है। आवेदन करते ही साइट पर एरर आ रहा है। हालांकि कई बार इस समस्या से विभाग को अवगत करवाया जा चुका है। इसके चलते बेरोजगारी भत्ते के पात्र अभ्यर्थी चाहकर भी आवेदन नहीं कर पा रहे हैं। गौर हो कि रोजगार विभाग की वेबसाइट पर बेरोजगारी भत्ते के लिए आवेदन करने के लिए एक अलग लिंक बनाया गया है। यहां से बेरोजगारी भत्ते के लिए अपनाई जाने वाली सभी प्रक्रिया पूरी करनी होती है। इस लिंक पर क्लिक करने के तुरंत बाद साइट पर एरर आ रहा है। इस कारण प्रदेश के हजारों बेरोजगारी भत्ते के लाभ से वंचित हो गए हैं। बेरोजगार युवाओं अजय कुमार, अभिमन्यु कानगो, विशाल ठाकुर, सौरव ठाकुर, वीरेंद्र कुमार, निशा रानी आदि ने बताया कि गुरुवार को उन्होंने बेरोजगारी भत्ते के लिए आवेदन करना चाहा, लेकिन विभाग की वेबसाइट पर आवेदन करने के तुरंत बाद एरर का निशान आ रहा है। उन्होंने संबंधित विभाग से जल्द समस्या के समाधान की मांग की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App