बैंक में पासवर्ड की जगह सेल्फी

By: Oct 22nd, 2017 12:04 am

फेसबुक हो, इंस्टाग्राम या ट्विटर सेल्फी हर जगह काफी पापुलर हैं। जल्द ही आपके बैंक भी आपकी क्रेडिट कार्ड एप्लीकेशन या किसी खरीदारी को अप्रूव करने के लिए आपसे सेल्फी मांग सकते हैं। बैंक सेल्फी को पासवर्ड की तरह प्रयोग करने की तैयारी में हैं। पेमेंट प्रोसेसिंग की बड़ी कंपनी वीजा आईएनसी एक प्लेटफॉर्म लांच करने जा रही है, जिसके बाद बैंक क्रेडिट कार्ड एप्लीकेशन या पेमेंट को अप्रूव करने के लिए आपके फिंगरप्रिंट, चेहरे, आवाज वगैरह का इस्तेमाल कर सकेंगे। वीजा के इस नए प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल ग्राहक कई अलग तरीकों से कर पाएंगे। अगर कोई व्यक्ति स्मार्टफोन के जरिए क्रेडिट कार्ड की अर्जी डालता है तो बैंक ऐप उससे सेल्फी लेने या अपने ड्राइविंग लाइसेंस या पासपोर्ट की फोटो लेकर भेजने को भी कह सकता है। टेक्नोलॉजी की मदद से सेल्फी और ड्राइविंग लाइसेंस पर मौजूद तस्वीर को मिलाकर देखा जाएगा, जो कि कुछ सेकंड का ही काम रह जाएगा। सेल्फी ऑनलाइन खरीददारी में भी काफी महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। पिछले कुछ सालों में चिप कार्ड्स का चलन बढ़ने से रीटेलर इन-पर्सन फ्रॉड से बचे हुए हैं, लेकिन ऑनलाइन फ्रॉड अब भी चिंता की वजह बना हुआ है। वीजा के रिस्क एंड ऑथेंटिकेशन प्रोडक्ट्स के सीनियर वाइस प्रेजिडेंट मार्क नेलसन के मुताबिक, हर छह में से एक ट्रांजेक्शन संदेहास्पद गतिविधियों की वजह से कैंसल हो रही है। किसी ट्रांजेक्शन को लेकर संदेह की स्थिति में बैंक कॉल सेंटर ग्राहक को आटो डायल नहीं करेगा, बल्कि इस नई तकनीक से ग्राहक एप्पल की टच आईडी या दूसरी फिंगरप्रिंट पहचानने वाली तकनीक से अपना फिंगरप्रिंट दे सकेंगे या सेल्फी लेकर ऑथेंटिकेट कर सकेंगे या अपनी आवाज से ट्रांजेक्शन की पुष्टि कर सकेंगे। वॉइस रिकॉर्डिंग में ग्राहक को कोई खास बात बोलनी होगी। वीजा के साथ मिलकर इस तकनीक पर काम कर रही कंपनियों में से एक डाओन के सीईओ टॉम ग्रिसेन ने कहा कि ग्राहक खुद अपने बायोमीट्रिक ऑथेंटिकेशन की वरीयता चुन सकेंगे। यानी वह आवाज से वेरिफिकेशन करना चाहते हैं, चेहरे से या फिंगरप्रिंट से यह उनका फैसला होगा। यह घोषणा उस वक्त की गई है,  जब हाल ही में क्रेडिट ब्यूरो इक्विफैक्स से करीब 14.55 करोड़ अमरीकी नागरिकों की निजी जानकारी चुराई गई थी। इसमें उनकी जन्मतिथि, सोशल सिक्योरिटी नंबर, पता और उपनाम शामिल थे। इस जानकारी का इस्तेमाल कल या 20 साल बाद करके अच्छा-खासा क्रेडिट कार्ड घोटाला किया जा सकता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App