बैजनाथ कालेज को गर्ल्ज होस्टल

By: Oct 3rd, 2017 12:07 am

NEWSबैजनाथ – शहरी विकास मंत्री सुधीर शर्मा ने सोमवार को बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र के पपरोला में दो करोड़ 78 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाले 33 केवी विद्युत सब-स्टेशन की आधारशिला रखी। इस सब -स्टेशन से बैजनाथ की 18 पंचायतों के 50 हजार से अधिक लोगों को लाभ होगा। कार्यक्रम के दौरान सुधीर शर्मा ने जनसभा को भी संबोधित किया। वहीं, स्थानीय विधायक किशोरी लाल ने भी अपने विचार रखे।  मंडलाध्यक्ष राजकुमार कौड़ा ने शहरी विकास मंत्री तथा अन्य अतिथियों का स्वागत किया।  इसके उपरांत सुधीर शर्मा ने पंडित संतराम राजकीय महाविद्यालय बैजनाथ में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा तीन करोड़ 25 लाख रुपए की लागत से निर्मित अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कन्या छात्रावास का लोकार्पण किया। इस छात्रावास में 104 छात्राओं के ठहरने की व्यवस्था होगी। इस अवसर पर नगर पंचायत बैजनाथ की अध्यक्ष मधु शर्मा, जिला शिकायत निवारण समिति के सदस्य वीरेंद्र कटोच, बीड़ बिलिंग पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष अनुराग शर्मा, रविंद्र राव,  राजेश राणा, एसडीएम मुरारी लाल,  तहसीलदार विचित्र सिंह,  सुरेश ठाकुर, राजेश ठाकुर, रमन चौधरी,  संसार चंद, एचएच धीमान,  बलबंत प्रार्थी,  पंडित संतराम महाविद्यालय की प्रधानाचार्या प्रोमिला वर्मा व  सुधीर मित्तल के अतिरिक्त बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे। इस मौके पर युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रविंद्र राव की अगवाई में सुधीर शर्मा का स्वागत किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App