भजन-गीतों से योजनाओं का प्रचार

By: Oct 25th, 2017 12:02 am

यमुनानगर में सांस्कृतिक कार्यक्रम के जरिए 76 गांवों दी विकास कार्यों की जानकारी

यमुनानगर —  हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व में राज्य सरकार के तीन वर्ष की योजनाओं और विकास कार्यों की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने के लिए सूचना, जन संपर्क  एवं भाषा विभाग द्वारा विशेष प्रचार अभियान चलाया जा रहा है। यमुनानगर जिला में विशेष प्रचार अभियान के कार्यक्रम को सुचारू रूप से चलाने के लिए विभागीय भजन मंडली के अतिरिक्त सात सूचीबद्ध भजन पार्टियों को विशेष प्रचार अभियान में लगाया गया है। इन भजन पार्टियों द्वारा अब तक जिला के 76 गांवों में विशेष प्रचार अभियान के तहत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई है जबकि विभागीय भजन पार्टी द्वारा जिला के 18 गांवों को कवर किया गया है। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त रोहतास सिंह खरब ने बताया कि विशेष प्रचार अभियान के दौरान अब तक सूचीबद्ध भजन पार्टियों द्वारा बिलासपुर खण्ड के गांव मुस्मिबल हिंदूयान, मुस्मिबल मुस्लिम, पाबनी खुर्द, रसूलपुर, ज्ञानेवाला, पाबंनी कलां, ढलोर, मानकपुर, आमवाला, चाहडवाला, नवां शहर व उद्यमगढ, जगाधरी खंड के गांव पांजुपुर, गुलाबगढ़, हरिपुर कांबोयान, सुखपुरा, खुर्दी जयपुर, बहादूरपुर, खजूरी, नागल व नाहरपुर सढौरा खंड के गांव खांडरा, सुल्तानपुर, कल्याणपुर, अंटारी, गुलापुर, कंडईवाला, पम्मूवाला, जाफरपुर-जाफरी, पम्मुवाला हिंदूयान, ठसका, सालेहपुर व असगरपुर, रादौर खंड के गांव राव, गुमथला, संधाला, संधाली, जठलाना, बागवाली, उन्हेडी व मारूपुर, छछरौली खंड के गांव मुजाफत खुर्द, मुजाफत कलां, भंगेड़ा, भंगेडी, लासाबाद, हाफिजपुर, तिम्मो, कडकौली, हाफजी, बरौली माजरा, कोटडा कांहनसिंह व लेदा खास, सरस्वती नगर खंड के गांव महमदपुर, भलसुआ, बीड भलसुआ, जमालपुर, हुडिया, भूरे का माजरा व मेघुवाला  गांवों में प्रचार कार्यक्रम दिए गए हैं व सरकार की नीतियों व योजनाओं की जानकारी लोगों को दी गई। श्री खरब ने आगे बताया कि जिला सूचना, जन संपर्क अधिकारी कार्यालय यमुनानगर में कार्यरत विभागीय भजन पार्टी द्वारा कई गांवों में विशेष अभियान के तहत गीतों, भजनों के माध्यम से सरकार की उपलब्धियों की जानकारी जनता को दी जा रही है। इससे जिला भर में सरकार का प्रचार हो रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App