भराड़ी में आईपीएच का सब डिवीजन

By: Oct 7th, 2017 12:10 am

newsभराड़ी —  सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य मंत्री विद्या स्टोक्स ने शुक्रवार को घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत भराड़ी में आईपीएच विभाग के सब डिवीजन कार्यालय के शुभारंभ समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। समारोह की अध्यक्षता मुख्य संसदीय सचिव (वन) राजेश धर्माणी ने की । इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भराड़ी में आईपीएच का सब-डिवीजन कार्यालय खोलने के लिए राजेश धर्माणी द्वारा किए गए प्रयासों और ग्रामीणों की काफी पुरानी मांग को पूरा करते हुए सरकार ने सब-डिवीजन खोलने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि इस सब-डिवीजन के अधीन भराड़ी, दधोल तथा हटवाड़ जेई कार्यालय लाए गए हैं, जिसके अंतर्गत 19 पंचायत क्षेत्र के लोगों को बेहतर पेयजल सुविधा हर समय उपलब्ध हो सकेगी। मुख्य संसदीय सचिव ने सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य मंत्री का भराड़ी में  सब डिवीजन खोलने के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भराड़ी तथा आसपास की सभी पंचायतों को बेहतर पेयजल व सिंचाई सुविधा उपलब्ध  होगी । उन्होंने कहा कि 2.44 करोड़ रुपए खर्च कर भराड़ी-लढयाणी, लेहड़ी सरेल-बरोटा, बरोग-ब्रोण,कुडीघट तथा समाड़ी-चकराणा पेयजल योजनाओं का सुधारीकरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मुंडखर-तलाव-पलासला पेयजल योजना के लिए 1.64 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं ,जबकि कोट-हटवाड़-देहरा उठाऊ पेयजल योजना पर 4.68 करोड़ हटवाड़-देहरा-कोट  के लिए  सिंचाई  योजना पर 3.75 करोड़, खर्च किए जा रहे हैं । इसके उपरांत सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य मंत्री विद्या स्टोकस ने घुमारवीं से चंडीगढ़ तक नई चलने वाली बस को हरी झंडी देकर रवाना किया ।  इससे पहले मुख्य संसदीय सचिव ने ग्राम पंचायत गाहर के केट में रोहल खड्ड पर लगभग 55 लाख रुपए की लागत से निर्मित बड़े पुल का उद्घाटन किया । इस अवसर पर उन्होंने कहा कि केट-नसवाल-कसारू सड़क नाबार्ड के तहत निर्मित की जा रही है और इस संपर्क सड़क के पूरा होने पर चार पंचायतों के लगभग 16 गांवों के लोगों को लाभ मिलेगा । इस अवसर पर मुख्य अभियंता आईपीएच विभाग सुमन विक्रांत, अधीक्षण अभियंता अरुण शर्मा, अधिशाषी अभियंता अरविंद सूद व राकेश पराशर, उपाध्यक्ष जिला परिषद अमींचंद, अध्यक्ष बीडीसी घुमारवीं दिनेश शर्मा, उपाध्यक्ष जिला कांगे्रस कमेटी नंदलाल शर्मा, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष सतपाल, प्रधान ग्राम पंचायत भराड़ी हेमचंद, श्रवण सिंह, सोम प्रकाश सांख्यान, विभिन्न विभागों के अधिकारी, आसपास की पंचायतों के पंचायत प्रतिनिधी व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App