भाजपा कार्यकर्ता सतीश ने भरी हुंकार

By: Oct 5th, 2017 12:05 am

बैजनाथ —  आने वाले चुनावों के मद्देनजर बैजनाथ से भाजपा के एक और सक्रिय कार्यकर्ता सतीश कुमार ने टिकट के लिए अपनी दावेदारी जताई है। सतीश कुमार पूर्व विधायक दूलो राम द्वारा बनाई जनहित की आवाज संस्था के सक्रिय सदस्य हैं। हाल ही में बैजनाथ के मेला ग्राउंड में जनहित की आवाज संस्था के हुए अधिवेशन में हजारों लोगों की भीड़ इकट्ठा कर सतीश कुमार अपना दावा मजबूत भी कर चुके हैं। इसी को लेकर आज सुरेश कुमार ने विश्राम गृह में आयोजित वार्ता में कहा कि वह पिछले कई दिनों से पूरे विधानसभा क्षेत्र का बूथ स्तर का दौरा कर जनता से मिल चुके हैं। उन्होंने कहा कि पूरे विधान सभा क्षेत्र में एक भी नई योजना नहीं लाई जा सकी, जिससे बेरोजगारों को कोई रोजगार मिल सका। उन्होंने कहा कि पूर्व विधायक दूलो राम जब यहां के विधायक थे, तब उन्होंने होली उतराला सड़क का निर्माण शुरू करवाया, 15 सालों से यहां कांग्रेस के विधायक रहे वह सड़क एक ईंच आगे नहीं बन पाई। सतीश कुमार ने कहा कि बैजनाथ की लोअर बैजनाथ कूहल व चरणामति कूहलों पर 11 करोड़ 85 लाख की राशि आईपीएच विभाग द्वारा निर्माण पर खर्च की गई, मगर निचले इलाकों में पानी नहीं पहुंचा। लोगों की सैकड़ों हेक्टेयर भूमि बंजर पड़ी है। बैजनाथ बस अड्डे पर बना सुलभ शौचालय का टैंक लीक करता है। मगर ठीक करवाने वाला कोई नहीं। पिछले 15 सालों से न बाइपास बन सका, न ही बैजनाथ का बस अड्डा। सतीश कुमार सिप्पी (गद्दी) जाति से संबंध रखते हैं। अतः गद्दी बाहुल क्षेत्र होने के साथ इनका अच्छा खासा जनाधार है। युवा होने के साथ पैराग्लाइडिंग की बेवसाइट से जुड़े होने के कारण सतीश का युवाओं में भी जनाधार है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App