भाजपा टिकटों पर घमासान

By: Oct 16th, 2017 12:15 am

लगातार दूसरे दिन लटकी रही आधिकारिक सूची, 17 हलकों में उम्मीदवारी पर पेंच

नई दिल्ली, शिमला —  हिमाचल विधानसभा चुनावों के लिए टिकट तय करने पर दिल्ली में जारी घमासान लगातार दूसरे दिन भी जारी रहा। शनिवार की तरह रविवार को भी लिस्ट जारी करने की डेडलाइन लगातार बदलती रही, लेकिन आधिकारिक रूप से घोषणा नहीं की गई। हालांकि राष्ट्रीय राजधानी के सूत्रों का खुलासा है कि 51 सीटों पर भाजपा उम्मीदवारों का नाम तय हो गया है, जबकि शेष 17 पर अभी भी मंथन जारी है। रविवार को एक नाम, जिसने सियासी हलकों में खूब हड़कंप मचाया, वह था भाजपा नेत्री इंदु गोस्वामी का। उल्लेखनीय है कि उनका नाम उम्मीदवारों की चर्चा तक में शामिल नहीं था, लेकिन उन्हें जहां से टिकट मिलने की खबर छनकर आ रही है, वह और भी चौंकाने वाला है। सूत्रों की मानें तो इंदु गोस्वामी उस पालमपुर विधानसभा क्षेत्र से पार्टी उम्मीदवार हो सकती हैं, जो कद्दावर भाजपा नेता शांता कुमार की कर्मभूमि है। एक और उल्लेखनीय घटनाक्रम यह है कि भाजपा पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल को सुजानपुर से उतार सकती है, जबकि सुजानपुर के विधायक नरेंद्र ठाकुर को हमीरपुर से मैदान में उतारने की खबर है। सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी के कहने पर पूर्व राज्यसभा सांसद कृपाल परमार को फतेहपुर से उतारने का फैसला लिया गया है। नूरपुर से राकेश पठानिया के नाम पर सहमति की खबर है, जबकि कांगड़ा हलके से उत्तम चौधरी उम्मीदवार बनाए गए हैं। शाहपुर से सरवीण चौधरी, इंदौरा से रीता धीमान टिकट पाने वाली नेत्रियों में शामिल हैं। बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी के निर्देश पर महिलाओं को पिछली बार से अधिक प्रतिनिधित्व दिए जाने का प्रयास किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त मनाली से गोविंद ठाकुर व बंजार से खीमी राम का टिकट कटने के समाचार दिन भर प्रदेश के राजनीतिक गलियारों में गूंजते रहे। यह जानना भी रोचक है कि प्रदेश से लगभग सभी सीटों पर एक या अधिक उम्मीदवारों के नाम दिल्ली पहुंचा दिए गए थे, लेकिन वरिष्ठ नेताओं के निर्देश व भविष्य के नेता तैयार करने के प्रयास उम्मीदवारों की घोषणा लटका रहे हैं। माना यह भी जा रहा है कि जिन 17 हलकों में उम्मीदवारी लटकी है, उनमें से कुछ पर कांग्रेस के वर्तमान विधायकों ने दिलचस्पी दिखाई है।

इसलिए उनकी अंतिम प्रतिक्रिया का भी इंतजार किया जा रहा है। रविवार देर रात समाचार लिखे जाने तक जिन नामों को लगभग तय बताया जा रहा था उनमें कुल्लू से महेश्वर सिंह, मंडी सदर से अनिल शर्मा, करसोग से हीरालाल, सुंदरनगर से राकेश जम्वाल, चच्योट से जयराम ठाकुर, सरकाघाट से इंद्र सिंह, लाहुल-स्पीति से रामलाल मार्कंडेय, चिंतपूर्णी से बलवीर सिंह, कुटलैहड़ से वीरेंद्र कंवर, ऊना सदर से सतपाल सिंह सत्ती, हरोली से रामकुमार, नयनादेवी से रणधीर शर्मा, हमीरपुर जिला के भोरंज से अनिल धीमान, नादौन से विजय अग्निहोत्री, सिरमौर के नाहन से राजीव बिंदल, पच्छाद से सुरेश कुमार, शिलाई से बलदेव तोमर, शिमला जिला के सदर से सुरेश भारद्वाज, जुब्बल से नरेंद्र बरागटा, रामपुर से प्रेम सिंह द्रैक, कुसुम्पटी से ज्योति सेन, ठियोग से राकेश वर्मा व किन्नौर से तेजवंत नेगी का नाम शामिल है। उधर, कांगड़ा के नूरपुर से राकेश पठानिया, देहरा से रविंद्र सिंह, जसवां-परागपुर से विक्रम सिंह, ज्वालामुखी से रमेश धवाला, सुलाह से विपिन परमार, धर्मशाला से उमेश दत्त, बैजनाथ से मुलख राज, जबकि चंबा जिला के भटियात से विक्रम जरियाल, डलहौजी से डीएस ठाकुर व चुराह से हंसराज के नाम शामिल हैं। इस जिला के सदर व भरमौर क्षेत्र पर माथापच्ची का दौर देर रात तक जारी था। सोलन जिला के नालागढ़ से केएल ठाकुर, कसौली से राजीव सहजल व अर्की से गोविंद राम शर्मा का टिकट पक्का होने की खबर थी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App