भाजपा पर बरसे हर्षवर्धन चौहान

By: Oct 25th, 2017 12:00 am

नाहन – शिलाई विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी व पार्टी के वरिष्ठ नेता हर्षवर्धन चौहान ने कहा है कि भाजपा ने राजनीति में संस्कारों को भुला दिया है। उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता शिलाई विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री का आभार व स्वागत करने की वजाय उनके पुतला फूंकने की गैर कानूनी गतिविधि में व्यस्त रहे। मंगलवार को शिलाई विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत जनसंपर्क अभियान के तहत कांगे्रस प्रत्याशी हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि भाजपा समाज को धर्म के नाम पर बांटने का प्रयास करती है। शिलाई विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत जरवा जुनेली, पनोग तथा अजरोली पंचायत में जनसंपर्क अभियान के तहत लोगों से अपील की कि प्रदेश में पुनः मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के नेतृत्व में सरकार बनाने में मदद करें। हर्षवर्धन चौहान ने जनसंपर्क अभियान के तहत मंगलवार को जरवा पंचायत के डाहर गांव से नौ परिवारों ने भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल होने की भी घोषणा की। इसमें जरवा जुनेली के गांव डाहर निवासी पूर्व प्रधान जगदीश चंद, केदार सिंह, अनिल कुमार, वेद प्रकाश, रमेश चंद, बिलम सिंह, विरेंद्र चौहान, सुरेंद्र सिंह व बिलम सिंह ने भाजपा को छोड़कर कांग्रेस पार्टी का दामन थामा। इस अवसर पर हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने शिलाई विधानसभा क्षेत्र के रोनहाट में जहां क्षेत्र की दशकों पुरानी कालेज की मांग को पूरा किया, वहीं पनोग में 33 केवी सब-स्टेशन का तोहफा देकर क्षेत्र में बिजली की समस्या से निजात दिलाने का कार्य किया है। इस अवसर पर कांग्रेस मंडल अध्यक्ष शिलाई सीता राम शर्मा, जिला परिषद अध्यक्ष दलीप सिंह चौहान, अजय चौहान, चेन सिंह आदि कांग्रेस के समर्थक भी मुख्य रूप से मौजूद रहे। इससे पूर्व हर्षवर्धन चौहान ने रोनहाट कस्बे में भी लोगों के समक्ष जनसंपर्क अभियान के तहत कांग्रेस को वोट देने की अपील की।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App