भारत अब फुटबाल का देश

By: Oct 27th, 2017 12:06 am

वर्ल्ड कप आयोजन से खुश फीफा चीफ गियानी इन्फैंटिनो बोले 

कोलकाता— भारत को भले ही खेल के मामले में केवल वैश्विक रूप से ‘क्रिकेट’ के लिए पहचान मिली हो, लेकिन अंतरराष्ट्रीय फुटबाल महासंघ (फीफा) के अध्यक्ष गियानी इन्फैंटिनो का मानना है कि भारत अब फुटबाल खेलने वाले देश के रूप में भी पहचाना जाएगा। फीफा परिषद की शुक्रवार को होने वाली बैठक की अध्यक्षता करने तथा अंडर-17 फुटबाल विश्वकप फाइनल में हिस्सा लेने के लिए भारत पहुंचे इन्फैंटिनो ने कहा कि भारत अब एक फुटबाल राष्ट्र है। भारत की मेजबानी में पहली बार आयोजित हो रहे फीफा टूर्नामेंट की मेजबानी को लेकर पूछने पर उन्होंने कहा कि भारतीयों का धन्यवाद करना चाहते हैं। अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ के उपाध्यक्ष सुब्रत पाल इन्फैंटिनो को हवाईअड्डे पर लेने के लिए पहुंचे। भारत में पहली बार हो रहे अंडर-17 विश्वकप का आयोजन देश में अब तक काफी सफल रहा है। उसका समापन अब स्पेन और इंग्लैंड के बीच कोलकाता में फाइनल मुकाबले के साथ हो जाएगा। फीफा प्रमुख 35 सदस्यीय दल के साथ भारत पहुंचे हैं और पूर्व फुटबालरों के लिए आयोजित कार्यक्रम में भी शिरकत करेंगे।

फाइनल में पहुंचेंगे गांगुली-तेंदुलकर

कोलकाता— महान क्रिकेट सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली सहित भारत के कई खिलाडि़यों के 28 अक्तूबर को होने वाले फीफा अंडर-17 विश्व कप फाइनल के लिए पहुंचने की उम्मीद है। सचिन तेंदुलकर के साथ विश्व कप के ब्रांड दूत में शामिल गांगुली ने कहा, मैं फाइनल के लिए मौजूद रहूंगा। फीफा की स्थानीय आयोजन समिति ने कहा कि तेंदुलकर के भी मैच के लिए पहुंचने की उम्मीद है, क्योंकि वह भी प्रतियोगिता में आनलाइन साझेदार के साथ दूत हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App