भालू की मौजूदगी से कांपा डलहौजी

By: Oct 29th, 2017 12:07 am

शहर में तीन घंटे तक पेड़ पर बैठा रहा जंगली जानवर, वन विभाग की टीम ने सुरक्षित जंगल पहुंचाया

डलहौजी – शहर के वार्ड नंबर एक में डलहौजी-खजियार मार्ग पर स्थित एक निजी होटल के पास शनिवार को दिनदहाड़े जंगल से भटक कर एक भालू पेड़ पर आ बैठा। भालू के आबादी वाले क्षेत्र में डेरा डालने की बात फैलते ही लोगों में हड़कंप मच गया। भालू के आबादी वाले क्षेत्र में घुसने की सूचना पाते ही वन विभाग, नगर परिषद व पटवारी ने मौके पर पहुंचकर एहतियाती तौर पर इलाके को खाली करवा दिया। इस टीम ने करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्त के बाद भालू को साथ लगते घने जंगल में सुरक्षित खदेड़ने में सफलता हासिल की। भालू के जंगल की ओर रुख करने से लोगों ने राहत की सांस ली। जानकारी के अनुसार शनिवार को अचानक जंगल से राह भटककर एक भालू ने निजी होटल के समीप पेड़ पर डेरा डाल दिया। काफी देर तक पेड़ पर बैठा भालू राह गुजरते लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहा। इसी बीच भालू के आबादी वाले क्षेत्र में डेरा डालने से सहमे लोगों ने तुरंत उपमंडलीय प्रशासन को सूचित किया। सूचना पर तवरित कार्रवाई करते हुए वन विभाग की टीम मौके पर आ पहुंची। वन विभाग व नगर परिषद की टीम में शामिल बीओ देश राज, वन रक्षक सुनील टंडन, वन कर्मी कुलदीप सिंह व  पटवारी हितेंद्र बगलवान ने मौके पर पहुंचकर लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित कर इलाके को खाली करवाया। तदोपरांत भालू को जंगल की ओर खदेड़ने का अभियान शुरू किया। तीन घंटे की कड़ी मेहनत के बाद टीम ने भालू की जंगल में वापसी सुनिश्चित बनाई। उधर, वनमंडलाधिकारी डलहौजी राकेश कटोच ने बताया कि वार्ड नंबर एक बकरोटा में एक भालू के होने की सूचना मिली थी। भालू को वहां से भगा कर लोगों की सुरक्षा को सुनिश्चित किया गया है। उन्होंने कहा कि इन दिनों में भालू निचले क्षेत्रों में आ जाते है। उन्होंने भालुओं की रिहायशी क्षेत्र के इर्द-गिर्द सक्रियता बढ़ने के चलते लोगों से खासी सावधानी बरतने का आह्वान भी किया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App