भ्रूण जांच करता डाक्टर पकड़ा

By: Oct 6th, 2017 12:03 am

रोहतक व झज्जर जिला से स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीमों ने रेड डाल किया गोररखधंधे का भंडाफोड़

चंडीगढ़़   —  बेटी बचाओ बेटी-पढ़ाओ कार्यक्रम को प्रभावी ढंग से लागू करने की मुहिम के तहत रोहतक व झज्जर की स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त पीएनडीटी टीम ने भ्रूण जांच के इंटर स्टेट गैंग को रंगे हाथों पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। स्वास्थ्य विभाग के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि पिछले कई दिनों से नाहरा -नाहरी रोड स्थित एक निजी अस्पताल, गैर-कानूनी रूप से लिंग जांच के कार्य में संलिप्त है। बहादुरगढ़ व रोहतक से गर्भवती महिलाओं को दिल्ली स्थित चितरंजन पार्क स्थित एक अस्पताल में गैर कानूनी ढंग से भ्रूण जांच का कार्य कर रहा है। सूचना के आधार पर रोहतक व झज्जर के उपायुक्तों के निर्देश पर रोहतक व झज्जर जिला से स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीमें गठित कर गैर कानूनी कार्य का भंडाफोड़ करने और आरोपियों को कानून के हवाले करने की रणनीति बनाई गई। प्रवक्ता ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम ने रोहतक व दिल्ली के अधिकारियों के साथ सही ढंग से तालमेल बनाकर इंटर स्टेट भ्रूण जांच गिरोह को पकड़कर शानदार काम किया है। उन्हांने बताया कि गैर-कानूनी कार्य में संलिप्त रणजीत नाम के एजेंट के साथ तीस हजार रुपए में भ्रूण जांच का सौदा तय किया गया था। गर्भवती महिला का दिल्ली स्थित चितरंजन पार्क स्थित एक अस्पताल में भ्रूण जांच का सौदा तय हुआ। तय सौदे के अनुसार स्वास्थ्य विभाग ने  ग्राहक को एजेंट के साथ भेजा। चितरंजन पार्क स्थित डा. सुनील पुरी के अल्ट्रासांउड केंद्र पर डा. सुनिल पूरी ने जैसे ही अल्ट्रा सांउड का कार्य शुरू किया। स्वास्थ्य विभाग की टीम की सूचना पर स्थानीय एसडीएम गुरुकृपाल सिंह और दिल्ली पुलिस की टीम ने डा. पुरी को रंगे हाथों पकड़ लिया। आरोपी डाक्टर पुरी के पास आठ हजार रुपए और एजेंट रणजीत से दस हजार रुपए भी बरामद कर लिए। उन्होंने बताया कि स्थानीय एसडीएम गुरुकृपाल सिंह और दिल्ली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पीएनडीटी की धाराओं के तहत केस दर्ज किया है और साथ ही अल्ट्रा सांउड मशीन को भी सील कर दिया है। पीएनडीटी टीम में झज्जर से डा. राहुल जाखड़ व डा. प्रवीण सोलंकी, रोहतक से डा. विकास सैनी, डा. संजीव मलिक, डा. विशाल चौधरी तथा दिल्ली से डा. अनुश्री, डा. ललिता ने आरोपी को पकड़ने में सहयोग दिया। लोगों का कहना है कि इन सभी ने इंटर स्टेट भ्रूण जांच गिरोह को पकड़कर शानदार काम किया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App