भ्रूण हत्या पर लगेगी लगाम

By: Oct 25th, 2017 12:02 am

उपायुक्त पंचकूला गौरी पराशर ने मासिक समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों को दिए आदेश

चंडीगढ़ —  बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग, जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग, पुलिस के सहयोग से ऐसे लोगों के लिए नियमित चेकिंग करें, जो कन्या भ्रूण हत्या जैसा घिनौने अपराध में शामिल होते हैं। पंचकूला उपायुक्त गौरी पराशर जोशी मंगलवार को जिला सचिवालय में आयोजित मासिक समीक्षा बैठक में अधिकारियों को संबोधित कर रही थी। उन्होंने कहा कि पिंजौर व कालका क्षेत्र में नियमित चेकिंग करें, ताकि कोई भी व्यक्ति कन्या भ्रूण हत्या करने वालों पर अंकुश लगाया जा सके। इसी प्रकार उन्होंने स्वास्थ्य व पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जिला में हुक्का बार पर नियमित चेकिंग करें, जिससे नशा करने वाले लोगों पर अंकुश लगाया जा सके। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि वे सभी वार्डों में फौगिंग करवाएं ताकि मलेरिया जैसी बीमारी की रोकथाम हो सके। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से डेंगू, चिकनगुनिया व मलेरिया के बारे में भी मरीजों की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए, वे जिला में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, उप स्वास्थ्य केंद्र व डिस्पेंसरियों का भी निरीक्षण करें। उन्होंने सिंचाई विभाग व अन्य संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि घग्गर नदी में नाजायज ढंग से पंडितों द्वारा बनाए गए छठ घाट की जांच करें और उन्हें वहां से हटाएं। उन्होंने कहा कि मुझे जानकारी मिली है कि कुछ पंडितों ने घग्गर नदी के पानी के बहाव की जगह इस प्रकार के अस्थाई छठ घाट बना रखे हैं। उपायुक्त ने वन विभाग द्वारा किए गए कार्यों की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए कि वे चैक डैमों की मुरम्मत करवाना सुनिश्चित करें, ताकि लोगों को फायदा मिल सके। इसके साथ-साथ जो सडक़ें बनवाई जानी हैं, उनके प्रस्ताव बना कर भिजवाएं। उन्होंने संबंधित अधिकारी से जिले में कितने चैकडैम हैं और कितनों की मुरम्मत होनी है, की भी जानकारी प्राप्त की। उन्होंने हर्बल पार्क की दिशा में विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों में और तेजी लाने के लिए निर्देश दिए। उन्होंने जिला बाल कल्याण परिषद की पहल पर बाल भवन में चिल्ड्रन बैंक खोले जाने की समीक्षा करते हुए कहा कि इससे जिला में सर्वे के मुताबिक चार हजार बच्चे ऐसे जिन्हें सहायता की जरूरत है। उन्होंने अधिकारियों से अपील करते हुए कहा कि वे इस बैंक में अच्छी स्थिति के कपड़ेए जूतेए पेंसिल, खिलौने इत्यादि इस बैंक में जमा करवाएं ताकि जरूरतमंदों मिल सके।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App