मंडियों में 41.25 लाख मीट्रिक टन धान

By: Oct 21st, 2017 12:02 am

हरियाणा खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के प्रवक्ता ने दी जानकारी

 चंडीगढ़— हरियाणा की मंडियों में अब तक 41.25 लाख मीट्रिक टन से अधिक धान की आवक हो चुकी है, जिसमें से सरकारी खरीद एजेंसियों द्वारा 39.92 लाख मीट्रिक टन धान की खरीद की गई। मिलरों व डीलरों द्वारा 1.32 लाख मीट्रिक टन धान की खरीद की गई, जिसमें 33145  मीट्रिक टन लेवी धान और 99331 मीट्रिक टन गैर लेवी धान शामिल है। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के एक प्रवक्ता ने शुक्रवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि कुल आवक में से खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग ने 18.83 लाख मीट्रिक टन से अधिक, हैफेड ने 13.35 लाख मीट्रिक टन से अधिक, कृषि उद्योग निगम ने 3.75 लाख मीट्रिक टन, हरियाणा भांडागार निगम ने 3.89 लाख मीट्रिक टन और भारतीय खाद्य निगम ने 7568 मीट्रिक टन धान की खरीद की है। धान आवक की विस्तृत जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि अब जिला करनाल में सर्वाधिक 10.11 लाख मीट्रिक टन से अधिक की धान की आवक हुई है, जबकि कुरुक्षेत्र में 9.89 लाख मीट्रिक टन से अधिक धान की आवक हुई है। इसके उपरांत जिला कैथल में 6.28 लाख मीट्रिक टन से अधिक, अंबाला में 5.68 लाख मीट्रिक टन से अधिकए यमुनानगर में 3.22 लाख मीट्रिक टन से अधिकए पंचकूला में 91393 मीट्रिक टन, फतेहाबाद में 3.04 लाख मीट्रिक टन, जींद में 1.01 लाख मीट्रिक टन, सिरसा में 56211 मीट्रिक टन, पानीपत में 26752 मीट्रिक टन और पलवल में 1975 टन, रोहतक में 1940 मीट्रिक टन, झज्जर में 3110 मीट्रिक टन धान की आवक हुई है। प्रदेश के विभिन्न जिलों की मंडियों में बाजरे की आवक का उल्लेख करते हुए उन्होंने बताया कि जिला झज्जर में अब तक 7612 मीट्रिक टन बाजरे की आवक हुई है, जबकि जिला रेवाड़ी में 5529 मीट्रिक टन, नारनौल में 4584 मीट्रिक टन, भिवानी में 3015 मीट्रिक टन, गुरुगाम में 1743 मीट्रिक टन, रोहतक में 366 मीट्रिक टन और जींद में 287 मीट्रिक टन बाजरे की आवक हुई है। बाजरा खरीद की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि सरकारी खरीद एजेंसियों द्वारा 19056 मीट्रिक टन बाजरे की खरीद की गई है, जबकि व्यापारियों द्वारा 4080 मीट्रिक टन बाजरे की खरीद की गई। उन्होंने बताया कि खाद्यए नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग ने 2926 मीट्रिक टनए हैफेड ने 14582 मीट्रिक टन और हरियाणा भण्डारण निगम ने 1548 मीट्रिक टन बाजरे की खरीद की।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App