मतदान जरूर करें

By: Oct 28th, 2017 12:02 am

(राहुल सुंदन, चुवाड़ी, चंबा )

लंबी उठापटक के बाद हिमाचल विधानसभा चुनाव के प्रत्याशियों की अंतिम सूची फाइनल हो चुकी है। कई नए-पुराने चेहरे जनता के सामने प्रस्तुत कर सत्ता की दावेदार पार्टियां अखाड़े में उतर चुकी हैं। अब लोगों के समक्ष सबसे बड़ा सवाल यह खड़ा हो रहा है कि किसे वोट दें और किसे नहीं। इन्हीं अटकलों के चलते वर्तमान समय में राज्य के हर गली-मोहल्ले में यही चर्चाएं हो रही हैं कि फलां पार्टी की सरकार बनेगी, ऐसा होगा या वैसा होगा। इन्हीं के साथ-साथ कुछ ऐसे भी लोग हैं, जो सोच रहे हैं कि वोट ही नहीं देना। जी हां, आज हिमाचल में कई लोग ऐसे भी हैं, जो नेताओं के जुमलों से ऊब चुके हैं और इस बार मतदान में हिस्सा न लेने का मन बना चुके हैं। उन लोगों से यही अपेक्षा रहेगी कि वे वोट देने जरूर जाएं। परंपरागत राजनीतिक दलों से ऊब चुके लोगों की जरूरत समझते हुए निर्वाचन आयोग ने ‘नोटा’ का विकल्प उपलब्ध करवाया है। लिहाजा नौ नवंबर को अपने मतदान केंद्र पर जाकर अपने अधिकार का प्रयोग जरूर करें। निर्वाचन आयोग को भी चाहिए कि वह चुनाव से पहले लोक संपर्क विभाग के साथ मिलकर जनता को मतदान के महत्त्व और नोटा का ज्ञान दे, ताकि आम जनमानस भी अपने अधिकारों के प्रति जागरूक हो सके।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App