मतियाना आईपीएच डिवीजन से सैंज बाहर

By: Oct 26th, 2017 12:05 am

ठियोग— मतियाना में नए खोले गए आईपीएच के नए डिवीजन से इस क्षेत्र की कुछ पंचायतों को इसमें न लिए जाने से लोगों को निराशा  हाथ लगी है। सैंज सब-डिवीजन की करीब एक दर्जन भर से भी अधिक पंचायतों को इस डिवीजन से नहीं जोड़ा गया है। इससे लोगों में खासी निराशा देखी जा रही है। हालांकि विभाग के अधिकारियों की दलील है कि छूटी हुई पंचायतों को मतियाना डिविजन से जोड़ने के लिए विभाग द्वारा सरकार को लिखा गया था, लेकिन अभी तक इस पर कोई फैसला न आने से लोग निराश हैं और अभी भी इन्हें किसी भी काम के लिए कुसुम्पटी जाना पड़ रहा है। विधानसभा के चुनाव ने बिगुल फूंक दिया है, ऐसे में यह मुद्दा भी क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। बताते चलें कि वर्तमान सरकार ने मतियाना में विधिवत रूप से आईपीएच के नए डिवीजन का शुभारंभ किया था। हालांकि अभी यह सब-डिवीजन मतियाना कार्यालय में ही चल रहा है, लेकिन बताया जा रहा है कि शीघ्र ही यहां पर नए भवन के निर्माण को लेकर विभागीय औपचारिकताओं में लगा हुआ है, लेकिन सैंज सब-डिवीजन के तहत आने वाली विभिन्न पंचायतों के जनप्रतिनिधियों तथा स्थानीय लोगों ने मांग की है कि शीघ्र अति शीघ्र इन्हें भी मतियाना से जोड़ा जाए। इस क्षेत्र की क्यार, कमाह, शरमला, कलींड, माहौरी पंचायतों के अलावा सैंज, बलग, मूंडू, बलघार, बलसन क्षेत्र की करीब  दर्जन भर पंचायतों का आईपीएच डिवीजन कुसुम्पटी ही है। यहां ठियोग पंचायत समिति के अध्यक्ष मदनलाल वर्मा, संधू, जिला परिषद वार्ड की सदस्य वंदना मेहता के अलावा विभिन्न पंचायतों के जनप्रतिनिधियों ने मांग उठाई थी। ज्ञात रहे कि इन पंचायतों का डिवीजन कुसुम्पटी में होने के कारण लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है। यहां तक कि विभाग के कर्मचारियों को भी छोटे से छोटे काम के लिए कुसुम्पटी के चक्कर काटने पड़ते हैं, जिससे कर्मचारियों का भी अधिकतर समय इसमें गुजर जाता है। मतियाना सभी पंचायतों का केंद्र पड़ता है और यहां आकर लोग अपने काम को आसानी से करवा सकते हैं। ठियोग पंचायत समिति के अध्यक्ष मदनलाल वर्मा ने कहा है कि मतियाना में डिवीजन खोलने से पहले ही सरकार को इसकी भौगोलिक परिस्थितियों को जान लेना चाहिए था। उन्होंने कहा कि सैंज सब-डिवीजन में चौपाल को ज्यादा क्षेत्र आता है, लेकिन इसमें कुछ पंचायतें ठियोग की भी आती हैं, जिन्हें मतियाना से बाहर रखा गया है। इसके अलावा जिला परिषद की सदस्य वंदना मेहता ने कहा है कि मतियाना में आईपीएच का डिवीजन खुलने के बाद लोगों को इस बात का पता चल पाया था कि उन्हें अभी भी कुसुम्पटी में अपना काम करवाने होंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App