मां संतोषी का आशीर्वाद ले जंग में कूदे राजेंद्र गर्ग

By: Oct 24th, 2017 12:07 am

घुमारवीं – घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र से सोमवार को भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र गर्ग ने मां संतोषी मंदिर लदरौर में शीश नवाने के बाद नामांकन पत्र दाखिल किया। राजेंद्र गर्ग सुबह मंदिर से सैकड़ों वाहनों के काफिले के साथ घुमारवीं पहुंचे। खुली जीप में सवार होकर रोड शो करते हुए राजेंद्र गर्ग का जगह-जगह स्वागत कर फूलमालाओं से लाद दिया। करीब 12 बजे एसडीएम कार्यालय पहुंचकर उन्होंने अपना नामांकन पत्र दाखिल करवाया। इस दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा विशेष रूप से मौजूद रहे। घुमारवीं में जनसभा का आयोजन किया, जिसमें हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे। जनसभा के मंच पर भाजपा ने पूरी एकजुटता दिखाकर प्रत्याशी राजेंद्र गर्ग के पक्ष में मतदान करने का आह्वान किया।  जनसभा में विशेष रूप से पहुंचे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा  लोगों की उमड़ी भीड़ को देखकर गदगद हुए। नड्डा ने कहा कि गर्ग जिताओ, घर-घर विकास पहुंचाओ। कमल खिलेगा तो घुमारवीं की तस्वीर बदलेगी। यहां पर धन की वर्षा होगी। हर हाई-वे घुमारवीं से होकर गुजरेगा। घुमारवीं में सड़कों पर गंदगी बिखरी हुई है। कांग्रेस के नेता व्यक्तिगत स्वार्थ के लिए लोगों के हितों से खिलवाड़ कर रहे हैं। करोड़ों रुपए की लागत से बनने वाला कूड़ा संयंत्र आज तक नहीं बन पाया है। घुमारवीं अस्पताल में आईपीडी के लिए 11 करोड़ रुपए दिए। बिलासपुर में एम्स खुलने के बाद अब लोगों को पीजीआई नहीं जाना पड़ेगा, बल्कि  चंडीगढ़ के लोग इलाज के लिए बिलासपुर आएंगे। वह हिमाचल की हिमाचलीयत को बचाने के लिए वोट मांगने के लिए आए हैं। वहीं, भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र गर्ग ने कहा कि वह सत्ता का सुख हासिल करने के लिए नहीं, बल्कि समाजसेवा के लिए राजनीति में आए हैं। इस मौके पर पूर्व विधायक कर्म देव धर्माणी, जय किशन झा, महेंद्र धर्माणी, विक्रम शर्मा, नवीन शर्मा, राकेश चोपड़ा, राकेश गौतम, नरेंद्र ठाकुर व महेंद्र पाल रतवान सहित अन्य उपस्थित थे।

कांग्रेस छोड़ ज्वाइन की भाजपा

पूर्व कांग्रेस ब्लॉक प्रवक्ता सुमेश चड्ढा पूर्व प्रधान बकरोआ संजय  मदन लाल शर्मा, मनोहर लाल, विद्यासागर गौतम, देवराज गौतम, प्रेम लाल भारद्वाज, रोशन लाल कौंडल, रवि दत शर्मा, रूप लाल, सुभाष शर्मा, सतीश ठाकुर, सतीश कुमार, अमर सिंह वर्मा, जितेंद्र धीमान, करतार सिंह, पवन शर्मा, रोशन लाल व कैप्टन दाता राम ने कांग्रेस छोड़ भाजपए का दामन थाम लिया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App