मालभाड़े में 70 पैसे की कटौती

By: Oct 5th, 2017 12:01 am

डीजल के दाम कम होेते ही नालागढ़ ट्रक यूनियन ने दी राहत

बीबीएन— डीजल की कीमतों में कटौती के साथ ही नालागढ़ ट्रक आपरेटर यूनियन ने मालभाड़े में प्रति किलोमीटर 70 पैसे की कमी कर दी है। मालभाड़े में कटौती ने आर्थिक मोर्चें पर संकट झेल रहे बीबीएन के उद्योगों को भी बड़ी राहत दी है। नई दरों को तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है। मालभाड़े में की गई कमी का बीबीएन के उद्यमियों ने स्वागत किया है और इसे मौजूदा समय में राहत भरा कदम बताया है। बताते चले कि तेल कंपनियों ने डीजल के दाम में दो रुपए प्रति लीटर कम किए हैं, जिसका  असर मालभाड़े पर भी दिखने लगा है।   ट्रक यूनियन नालागढ़ के तहत दस हजार से ज्यादा ट्रक पंजीकृत हैं जो औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन में स्थापित करीब तीन हजार उद्योगों के माल ढुलाई का अहम जरिया है। वर्तमान में बद्दी-बरोटीवाला व नालागढ़ में स्थापित उद्योग भारत के अधिकतर राज्यों में उत्पाद भेज रहे हैं। कारोबारियों का कहना है कि ट्रकों के किराए कम होने से दैनिक उपयोग की वस्तुओं के दाम भी कम होंगे, जिससे  आमजन को राहत मिलेगी। हालांकि इससे पहले रोजाना तेल के दाम तय होने की प्रणाली शुरू होने पर डीजल के दाम बढ़ने से यूनियन ने किरायों में बढ़ोतरी भी की थी, लेकिन जैसे ही तेल के दाम कम हुए यूनियन ने भी किराया कम कर लोगों को सहूलियत प्रदान की है।  आर्थिक मोर्चे पर तंगी का सामना कर रहे बीबीएन के उद्यमियों का कहना है कि डीजल की कीमत में कमी कारोबारियों व उद्यमियों के लिए राहत से कम नहीं है।  नालागढ़ ट्रक आपरेटर यूनियन के अध्यक्ष चौधरी विद्यारत्न ने कहा कि  डीजल के दाम कम होने पर तय समझौते के तहत यूनियन ने भी ट्रकों के माल भाड़े में 70 पैसे प्रति किलोमीटर की दर से कमी कर दी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App