मिलकर साथ चलें नूरपुर वाले

By: Oct 4th, 2017 12:01 am

धौलरा में आला भाजपा नेताओं ने दावेदारों को दी एकजुटता की सीख

पालमपुर – अवसर था प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिलासपुर आगमन का और इस बहाने वहां प्रदेश के सबसे बड़े जिला के एक क्षेत्र विशेष के नेताओं को खासतौर पर एक साथ बिठाकर एकजुटता का पाठ पढ़ाया गया। नूरपुर क्षेत्र में गिनी जाती चार विधानसभा सीटों में टिकट को लेकर भाजपाइयों में खींचतान का माहौल बना हुआ है और आलाकमान इस मसले को जल्द सुलझाना चाहती है। सूत्र खुलासा करते हैं कि बिलासपुर में आयोजित आभार रैली के मौके पर नूरपुर की चार विधानसभा सीटों से ताल्लुक रखने वाले आठ प्रमुख नेताओं को धौलरा स्थित विश्राम गृह में भाजपा के आला नेताओं द्वारा मिलकर चलने की सीख दी गई। सूत्र खुलासा करते हैं कि प्रदेश प्रभारी महेंद्र पांडे, भाजपा अध्यक्ष सतपाल सत्ती और संगठन मंत्री पवन राणा ने इन नेताओं से पार्टी प्रत्याशी के लिए मिलकर काम करने को कहा है। कहा गया है कि पार्टी का टिकट तो एक ही व्यक्ति को मिलेगा, लेकिन जो टिकट से वंचित रह जाएंगे, उनको भी पूरा मान-सम्मान मिलेगा। सूत्रों के अनुसार करीब एक घंटा चली बैठक में राकेश पठानिया, रणबीर निक्का, संजय गुलेरिया, अर्जुन सिंह, बलदेव, जगदेव, अनिता धीमान और मनोहर धीमान मौजूद थे। गौर रहे कि नूरपुर की चारों सीटों पर इस समय कांग्रेस का कब्जा है और इन सीटों से ये आठ दमदार दावेदार भाजपा टिकट के लिए प्रयासरत हैं। इन नेताओं के बीच चल रही खींचतान किसी से छिपी नहीं है और चुनावी वेला में यह आलाकमान के लिए भी परेशानी का सबब बनती जा रही है। प्रदेश की राजनीति में जिला कांगड़ा से जीती जाने वाली सीटों का सबसे अहम रोल रहता है और इस कारण भाजपा आलाकमान यहां कोई भी रिस्क नहीं लेना चाहता।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App