मुस्लिम परंपरा से दफनाया हिंदू बुजुर्ग

By: Oct 5th, 2017 12:05 am

NEWSयूपी के झांसी जिला में एक 82 वर्षीय हिंदू बुजुर्ग मदन मोहन यादव का मुस्लिम परंपरा के मुताबिक अंतिम संस्कार किया गया। मदन मोहन को उनकी अंतिम इच्छा के अनुसार जलाने की बजाय, दफनाया गया। पिछले पांच दशक से पुराने शहर में बेहद स्वादिष्ट समोसा बनाने वाले मदन मोहन यादव की दुकान ‘दाऊ समोसा वाला’ के नाम से फेमस थी। मदन मोहन का सोमवार को निधन हो गया था। लंबे समय से मदन मोहन की दिली इच्छा थी कि उनकी मौत के बाद उन्हें जलाने की बजाय दफनाया जाए। मदन मोहन की इस अंतिम इच्छा के मुताबिक, उन्हें सोमवार को जीवनशाह कब्रिस्तान में दफना दिया गया। मदन मोहन के बच्चों और पड़ोसियों ने बताया कि उन्हें दोनों ही धर्मों में समान श्रद्धा थी और सभी रीति-रिवाज का वह पालन करते थे। मदन के बेटे अशोक यादव ने कहा, मेरे पिता दोनों ही धर्मों का समान रूप से सम्मान करते थे और मंदिरों के साथ-साथ वह नियमित रूप से दरगाह में भी जाते थे। वह रमजान के महीने में इफ्तार के समय अकसर पड़ोस की मस्जिद में समोसा भेजते थे। मदन के बच्चों और उनके परिवार वालों को उन्हें दफनाने पर कोई आपत्ति नहीं थी। दफनाते समय मौजूद एक व्यक्ति ने कहा, कि यह सांप्रदायिक सौहार्द की एक और मिसाल है, जिसके लिए यह शहर फेमस है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App