मैसी से कमाऊ कोहली

By: Oct 27th, 2017 12:09 am

फोर्ब्स की लिस्ट में सातवें नंबर पर विराट

नई दिल्ली— भारतीय कप्तान विराट कोहली अपने करियर में लगातार नई उपलब्धियां जोड़ते जा रहे हैं। ताजा उपलब्धि यह है कि उन्होंने ‘ब्रैंड वैल्यू’ के मामले में अर्जेंटीना के स्टार खिलाड़ी लियोनल मैसी को पीछे छोड़ दिया है। 28 साल के विराट ने खेल के तीनों प्रारूपों में ही अपना लोहा मनवाया है और कप्तानी संभालने के बाद से वह अपने नेतृत्व में टीम को काफी आगे लेकर गए हैं तथा टीम का प्रदर्शन लाजवाब रहा है। वर्तमान में विराट भारतीय क्रिकेट का सबसे बड़ा चेहरा बन गए हैं और उनकी प्रायोजन से कमाई में भी बेतहाशा वृद्धि हुई है। फोर्ब्स की ओर से जारी हुई ताजा सूची में दुनिया के शीर्ष दस सर्वाधिक ब्रैंड वैल्यू रखने वाले खिलाडि़यों में विराट कोहली सातवें नंबर पर हैं, जबकि अर्जेंटीना के स्टार फुटबालर मैसी उनसे पीछे नौवें नंबर पर हैं। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे के साथ अपने 200 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच भी पूरे कर लिए हैं, जिसमें उन्होंने 31वां शतक जड़ते हुए पूर्व आस्ट्रेलियाई क्रिकेटर रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ दिया है। वह साथ ही मौजूदा वर्ष में वनडे में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बन गए।

फेडरर नंबर वन

फोर्ब्स की लिस्ट में टेनिस खिलाड़ी स्विटजरलैंड के रोजर फेडरर नंबर वन पर हैं। किसी भी खिलाड़ी के लिए उसकी ब्रैंड वैल्यू में उसका वेतन, बोनस और निवेश से होने वाली कमाई शामिल नहीं होती है। विराट की विज्ञापनों, प्रायोजनों आदि से होने वाली कमाई न सिर्फ मैसी, बल्कि गोल्फर रोरी मैक्लराय, गोल्डन स्टेट वारियर्स के स्टीफन करी से भी अधिक है। विराट सूची में 1.45 करोड़ डालर की कमाई के साथ सातवें पायदान पर हैं।

फोर्ब्स लिस्ट

  1. रोजर फेडरर (37.2 मिलियन डालर)
  2. लेब्रोन जेम्स (33.4 मिलियन डालर)
  3. उसेन बोल्ट ( 27 मिलियन डालर)
  4. क्रिस्टियानो रोनाल्डो ( 21.5 मिलियन डालर)
  5. फिल मिकेलसन (19.6 मिलियन डालर)
  6. टाइगर वुड्स (16 मिलियन डालर)
  7. विराट कोहली (14.5 मिलियन डालर)
  8. रॉरी मैकलेरॉय (13.6 मिलियन डालर)
  9. लियोनेल मेसी (13.5 मिलियन डालर)
  10. स्टीफन करी (13.4 मिलियन डालर)


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App