मोहन भागवत संग नजर आएंगे नीतीश कुमार

By: Oct 4th, 2017 12:02 am

पटना – कुछ समय पहले की बात है जब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ‘संघ मुक्त भारत’ का नारा दिया था। बिहार चुनाव के वक्त महागठबंधन बनाने वाले नीतीश ने देश को संघ के प्रभाव से मुक्त करने के दावे किए थे। अब हालात बदल गए हैं और नीतीश महागठबंधन तोड़कर फिर से बीजेपी के साथ हैं। अब बुधवार को नीतीश कुमार एक कार्यक्रम में संघ प्रमुख मोहन भागवत से मुलाकात करेंगे। सत्ता के पार्टनर बदलने के साथ ही बिहार के सीएम के अब सुर भी बदलने लगे हैं। अगले बुधवार को नीतीश भोजपुर में भारतीय प्रसिद्ध धर्मशास्त्री रामानुजाचार्य के 1000वें जन्मदिन के मौके पर संघ प्रमुख मोहन भागवत के साथ नजर आएंगे। दोनों ही इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। जेडीयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने इस बारे में कहा कि यह एक धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम है और इसे राजनीति से ऊपर उठकर देखना चाहिए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App