यमुनानगर में खूब खेले युवा

By: Oct 3rd, 2017 12:02 am

यमुनानगर – जगाधरी यमुनानगर टेनिस एसोसिएशन द्वारा दिल्ली पब्लिक स्कूल में हरियाणा स्टेट रैंकिंग टेनिस टूर्नामेंट 2017 का आयोजन किया गया। तीनों दिनों तक चली टेनिस की प्रतियोगिताओं के समापन अवसर पर हरियाणा विधानसभा की स्पीकर कंवर पाल ने विजेता खिलाडि़यों को अपने करकमलों से ट्राफी, प्रमाण पत्र व नकद राशि के ईनाम देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता यमुनानगर के विधायक घनश्याम दास अरोडा ने की। टेनिस की अंडर-14 लड़कों की खेल प्रतियोगिताओं में दिव्याशु हुड्डा विनर व युवन नंदल रनरअप, अंडर-16 की प्रतियोगिताओं में गौरव गुलिया विनर व नरिपेंद्र हुड्डा रनरअप तथा अंडर-18 लड़कों की टेनिस प्रतियोगिता में गौरव गुलिया विनर रहे। इसी प्रकार टेनिस की अंडर-14 लड़कियों की खेल प्रतियोगिताओं में अंजलि विनर व भूमिका रोहिला रनरअप, अंडर-16 की प्रतियोगिताओं में बिजली राठी विनर व छवि रनरअप तथा अंडर-18 लड़कियों की टेनिस प्रतियोगिता में छवि विनर व लावंय सबरवाल रनरअप रही। हरियाणा स्टेट रैंकिंग टेनिस टूर्नामेंट 2017 के समापन समारोह में बोलते हुए हरियाणा विधानसभा के स्पीकर कंवर पाल ने कहा कि खेलों से व्यक्ति का विकास व स्वास्थ्य ठीक रहता है। खेलों से बच्चों का विकास होता है। खेलों से जहां शरीर स्वस्थ रहता है, वहीं इससे मानसिक एवं बौधिक विकास भी होता है। यदि शरीर स्वस्थ होगा तो सभी हर कार्य को सही ढंग से कर सकते हैं।  व्यक्ति को अपने जीवन में खेल अवश्य अपनाना चाहिए। कंवर पाल ने जगाधरी यमुनानगर टेनिस एसोसिऐशन को टेनिस की इन प्रतियोगिताओं के आयोजन के लिए अपने कोष से दो लाख 50 हजार रुपए की राशि देने की घोषणा की।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App