यातायात सुरक्षा को प्रशासन अलर्ट

By: Oct 10th, 2017 12:02 am

देहरादून में मुख्य सचिव ने अधिकारियों को दिए महत्त्वपूर्ण सुझाव

देहरादून  —  मुख्य सचिव एसरामास्वामी सोमवार को सचिवालय में राज्य सड़क सुरक्षा अनुश्रवण समिति की बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में बताया गया कि सड़क सुरक्षा की लगातार मानीटरिंग से सड़क दुर्घटनाओं में कमी आई है। देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल और उधमसिंहनगर जनपदों में विशेष निगरानी की जरूरत है। बताया गया कि जल्द सड़क सुरक्षा कोष नियमावली प्रख्यापित कर दी जाएगी। बैठक में निर्णय लिया गया कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जाएगी तथा बार-बार दुर्घटना करने वालों का लाइसेंस निरस्त किया जाएगा। हेलमेट पहनना और ओवर लोडिंग पर सभी जनपदों में प्रभावी नियंत्रण किया जाएगा और वाहन चलाते समय बाधा पैदा करने वाले होर्डिंग तत्काल हटाए जाएंगे। चिन्हित ब्लैक स्पॉट को भी दूर किया जाएगा तथा सभी जिलों में सड़क सुरक्षा समिति की नियमित बैठक की जाएगी। पुलिस, परिवहन, लोनिवि, राष्ट्रीय राजमार्ग, स्वास्थ्य सभी सम्बंधित विभाग आपसी तालमेल से संयुक्त अभियान चलाएं। चालक लाइसेंस के लिए दस स्थानों पर ऑटोमेटेड ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक्स की स्थापना की जा रही है। इसके साथ ही सारथी-4 साफ्टवेयर-8 परिवहन कार्यालयों में लागू किया गया है। दस अन्य कार्यालयों में जल्द साफ्टवेयर रोल आउट किया जा रहा है। दुर्घटना की स्थिति में तंग गलियों में पीडि़त की मदद के लिए मोटर बाइक एंबुलेंस की कार्रवाई की जा रही है। किसी भी एंबुलेंस के परिवहन विभाग की परमिट देने के पहले स्वास्थ्य विभाग से जांच कराई जाएगी। यह भी तय किया गया कि सभी सिनेमाघरों में सड़क सुरक्षा संबंधी विज्ञापन चलाए जाएंगे।  स्कूल में सड़क सुरक्षा को भी शामिल किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App