युवक को डेंगू!

By: Oct 29th, 2017 12:02 am

ऊना— क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में डेंगू बुखार से पीडि़त एक युवक को उपचार के लिए भर्ती किया गया है। व्यक्ति की बीमारी के लक्षण डेंगू के पाए जा रहे हैं। इसके चलते चिकित्सकों ने व्यक्ति के डेंगू आदि बीमारियों से संबंधित टेस्ट प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजे हैं। पीडि़त युवक दविंद्र कुमार(29) हरोली विस क्षेत्र के गांव बीटन का बताया जा रहा है। युवक पिछले दिनों से तेज बुखार की चपेट में था। इसके चलते परिजनों ने युवक का उपचार भी करवाया, लेकिन फिर भी स्वास्थ्य सुधार नहीं हो पाया है। इसके चलते परिजनों ने दविंद्र कुमार को उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में भर्ती करवाया है, उसका स्वास्थ्य उपचार जारी है। हालांकि विगत दिवस भी इसी गांव के एक व्यक्ति में डेंगू के लक्षण पाए गए थे, जो कि अस्पताल में उपचाराधीन है। अब इसी गांव के दूसरे व्यक्ति में भी डेंगू के लक्षण पाए गए हैं। इसके आधार पर इसे अस्पताल में भर्ती किया गया है और खून के सैंपल जांच के लिए लैबोरेटरी में भेजे गए हैं। चिकित्सकों ने बताया कि डेंगू के रोगी को एकदम से तेज बुखार आता है। आंखों के पीछे जलन होने लगती है। पूरे शरीर में दर्द होती है। जोड़ों में भी दर्द बढ़ जाता है। अगर डेंगू को हुए ज्यादा समय हो गया हो तो शरीर से ब्लीडिंग होने लगती है। एकदम से कमजोरी आ जाती है। उन्होंने बताया कि अधिकत्तर तौर पर डेंगू बुखार मच्छर के काटने से होता है। इसलिए घरों के पास गंदा पानी एकत्रित न होने दें, ताकि मच्छरों से बचा जा सके। रात को सोते समय मच्छरों से बचने के लिए मच्छर भगाने के लिए कॉयल जलाएं या फिर मच्छरदानी का प्रयोग करें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App