राजनीति की छात्राओं ने जानी शहीदों की गौरवगाथा

By: Oct 3rd, 2017 12:02 am

जालंधर — भारत की विरासत संस्था-कन्या महाविद्यालय-जालंधर के राजनीतिक विज्ञान विभाग की ओर से एक दिवसीय शैक्षणिक पर्यटन का आयोजन किया गया, जिसके अंतर्गत 50 छात्राओं के दल को करतारपुर में नवनिर्मित जंग-ए-आजादी मैमोरियल के दौरे पर ले जाया गया। उल्लेखनीय है कि 25 एकड़ जमीन पर बनाया गया यह विशाल मैमोरियल पंजाब के उन वीर सपूतों की याद में बनाया गया है, जिन्होंने भारत की आजादी एवं रक्षा के लिए लड़े गए विभिन्न युद्धों में अपनी मातृभूमि पर प्राण न्यौछावर किए। इस दौरे के दौरान सभी छात्राओं ने इस मैमोरियल के भव्य एवं सुंदर आर्किटेक्चर्स को नजदीक से देखा तथा इसकी प्रासंगिकता के विषय में जानकारी हासिल की।  महाविद्यालय प्राचार्या प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने इस गतिविधि के आयोजन पर राजनीति विज्ञान विभाग के सभी प्राध्यापकों को मुबारकबाद दी तथा भविष्य में ऐसी छात्राओं को अपने प्रदेश तथा देश के समृद्ध विरासत एवं संघर्ष के इतिहास से अवगत करवाने के लिए  ऐसी गतिविधियों के आयोजन के लिए प्रेरित किया। पालीटिकल साइंस विभाग की अध्यक्षा आशिमा साहनी एवं मैडम ऋचा,तथा मैडम रमन ने इस पर्यटन के दौरान छात्राओं का नेतृत्व एवं मार्गदर्शन किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App