रादौर पशु अस्पताल अपग्रेड

By: Oct 25th, 2017 12:02 am

राज्य सरकार का तोहफा, पशुपालन विभाग की तीन नई डिस्पेंसरियां भी तैयार

यमुनानगर —  हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के कुशल नेतृत्व में राज्य सरकार के शासन काल में पशुपालन एवं डेयरी विभाग द्वारा जिला यमुनानगर के रादौर विधानसभा क्षेत्र में एक पशु चिकित्सालय को अपग्रेड किया है व तीन नए औषधालयों का निर्माण किया गया है। गत तीन वर्षों के दौरान वर्तमान सरकार के शासनकाल के दौरान पशुओं व पशुपालकों के हित में राज्य सरकार द्वारा अनेंकों जनहित योजनाएं सफलतापूर्वक चलाई गई हैं, उन्हीं जनहित योजनाओं में से एकीकृत पशुधन बीमा योजना के तहत जिला के यमुनानगर विधान सभा क्षेत्र में 285 पशुपालको के 515 पशुओं, जगाधरी विधान सभा क्षेत्र में 320 पशुपालकों के 664 पशुओं, रादौर विधान सभा क्षेत्र के 835 पशुपालकों के 1376 पशुओं तथा सढौरा विधान सभा क्षेत्र के 430 पशुपालकों के 724 पशुओं का बीमा किया गया है। वर्तमान हरियाणा सरकार के शासन काल में पश्ु पालन एवं डेयरी विभाग द्वारा देशी गायों की मिनी डेयरियां स्थापित करने के लिए प्रदेश में विशेष कदम उठाए जा रहे है व देशी गायों की मिनी डेयरियां स्थापित करने के लिए सरकार द्वारा अनुदान राशि भी प्रदान की जाती है। इसी के तहत रादौर विधान सभा क्षेत्र में देशी गायों की दो मिनी डेयरियां स्थापित की गई है व इन डेयरियों को एक लाख 93 हजार 325 रुपए की अनुदान राशि प्रदान की गई है। सढौरा विधान सभा क्षेत्र में गत तीन वर्षों के दौरान देशी गायों की 12 मिनी डेयरियां स्थापित की गई है और इन देशी गायों की डेयरी संचालकों को सरकार द्वारा छह लाख 27 हजार रुपए की अनुदान राशि पशु पालन एवं डेयरी विभाग द्वारा प्रदान की गई है। गौ सेवा आयोग के माध्यम से जिला यमुनानगर के जगाधरी विधान सभा क्षेत्र में दो गौ शालाओं को पंजीकृत किया गया है और इन गौ शालाओं को पांच लाख रुपए की अनुदान राशि  हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने दी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App