रामपुर में गांधी के नाम पर बट्टा

By: Oct 30th, 2017 12:05 am

शहर के पार्क में सरेआम छलक रहे जाम, पियक्कड़ों के जमघट से गुजरना भी मुश्किल

रामपुर बुशहर – रामपुर शहर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का नाम बदनाम हो रहा है। यहां पर बनाए गए गांधी पार्क के समीप शाम ढलते ही पियक्कड़ों का हुजूम उमड़ पड़ता है। इसके चलते महिलाएं शाम के समय घरों से बाहर निकलने से कतराने लगी हैं। गौरतलब है कि गांधी पार्क रामपुर शहर का मुख्य स्थल है। ऐसे में यहां पर शाम के समय पियक्कड़ों का बढ़ रहा जमावड़ा पुलिस प्रशासन की कार्यप्र्रणाली पर भी प्रश्न चिन्ह लगा रहा है। बताया जा रहा है कि ठेका खुलने के बाद गांधी पार्क के आसपास कई नशेड़ी शाम को इकट्ठे हो जाते हैं। हैरानी की बात यह है कि पुलिस को इस बात की भनक तक नहीं है। रामपुर में दिन प्रतिदिन शाम ढलते ही खूब जाम छलकते हैं। यहां पर पुलिस की गश्त न होने से पियक्कड़ों की मौज लगी रहती है। वहीं पुलिस प्रशासन के सुस्त रवैए के चलते पियक्कड़ों के हौंसले भी बुलंद हैं, वरना पियक्कड़ यूं ही इस रास्ते पर सरेआम शराब पीने न बैठते। इसके अलावा शहर के इस क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट्स न होने के कारण भी शराबियों की पौ बारह होने लगी है। अंधेरा होने के कारण वे बेधड़क जमकर नशा करते हैं। बता दें कि यह रास्ता कुल्लू जिला की करीब सात पंचायतों को मुख्य बाजार रामपुर से जोड़ता है। ऐसे में राहगीरों का यहां से गुजरना खतरे से खाली नहीं है। उनके साथ यहां पर कभी भी कोई वारदात पेश आ सकती है। खासकर स्कूली बच्चों और महिलाओं का इस रास्ते से गुजरना बहुत मुश्किल है। पुलिस को चाहिए कि ऐसे संवेदनशील रास्तों पर गश्त बढ़ाकर राहगीरों को सुरक्षा प्रदान की जाए,ताकि कभी भी कोई हादसा पेश न आए। वहीं, पुलिस के गश्त में रहने पर और इस पर कठोर कदम उठाने से पियक्कड़ों को भी डर सताएगा और वे भी सरेआम नशा करने की जहमत नहीं उठा सकेंगे। यदि यह सिलसिला यूं ही चलता रहा तो आने वाले दिनों में रामपुर शहर में नशे को बढ़ावा मिलेगा। लिहाजा ऐसे में शहर में कभी भी कोई आपराधिक वारदात हो सकती है। बहरहाल, शहर में शाम ढलते ही पियक्कड़ों के जाम छलकाने से राहगीरों को भारी दिक्कतों से जूझना पड़ रहा है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App