रामभरोसे चल रही नारायणगढ़ नगरपालिका

By: Oct 1st, 2017 12:02 am

सचिव ओडीएफ योजना पर निलंबित, चेयरपर्सन के खिलाफ अविशवास,कर्मचारी हड़ताल पर

नारायणगढ़ —  किसी भी विभाग या कार्यालय में बेहतर सेवाओं के लिए अधिकारी, कर्मचारी और जनता प्रतिनिधि मुख्य धूरी होते हैं। लेकिन नगर पालिका नारायणगढ़ कि  हालत देखें तो इन दिनों लावारिसों से कम नहीं हैं। लोग अपने मकानों के नक्शों व अन्य कामों  के लिए पालिका के चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन मिलें तो किस से मिलें। पालिका के सचिव ओडीएफ योजना में अनियमिताओं के आरोप में निलंबित है। चेयरपर्सन के खिलाफ पार्षद अविशवास प्रस्ताव ला रहे हैं। एमई टे्रनिंग पर बाहर गए हुए हैं, पालिका में जेई है ही नहीं तथा एसआई मनसा देवी मेला डयूटी पर गए हुए हैं। ऐसे में सहज ही अदांजा  लगाया जा सकता है कि नारायणगढ़ वासियों की क्या हालत होगी और विकास कार्य किस गति से चल रहे होगें।  इन सबके ऊपर तुर्रा ये है कि पालिका के सफाई कर्मी भी पिछले तीन दिन से हड़ताल पर हैं। सफाई कर्मियों का कहना है कि सरकार कि केटन फ्री योजना के तहत कर्मी डयूटी के दौरान कैटल पकड़ रहे थे, इस दौरान एक गाय बुर्जग को टकरा गई जिसे चोट आ गई। इस मामले में उनके कर्मी के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया गया, जो कि गलत है। पालिका इस मामले में कोई जिम्मेवारी नहीं निभा रही जबकि यह एक हादसा था जो कि ड्यूटी निभाते हुए अचानक हुआ। कर्मियों कि मांग है कि बुजुर्ग को सरकार मुआवजा दे और उनके कर्मी से केस वापिस लें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App