रैली में नारी, सभी पर भारी

By: Oct 4th, 2017 12:05 am

बिलासपुर —  बिलासपुर के ऐतिहासिक लुहणू मैदान में आभार रैली में पुरुषों के मुकाबले महिलाएं हावी रहीं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भाषण सुनने के लिए महिलाएं और युवतियां भारी तादाद में मौजूद रहीं। भारत सरकार के स्वच्छता मिशन में सबसे ज्यादा योगदान देने के बाद आभार रैली में भी महिलाओं ने भारी संख्या में उपस्थिति दर्ज करवाई। पारंपरिक वेशभूषा में पहुंचीं महिलाओं और युवतियों का उत्साह देखते ही बन रहा था। महिलाओं के अलावा बुजुर्ग भी पीछे नहीं रहे। 70 से 80 साल तक के बुजुर्गों में भी मोदी को लाइव देखने का भारी जोश नजर आया। बुजुर्ग अपने रिश्तेदारों के साथ लुहणू पहुंचे। हालांकि लुहणू के खचाखच भर जाने पर सैंकड़ों महिलाओं और पुरुषों को जगह नहीं मिली। इसके बाद भी रैली में भाग लेने आईं महिलाएं और बुजुर्ग शहर में विभिन्न स्थानों पर लगाए स्पीकर के आगे भाषण सुनते रहे। हाल यह रहा कि कड़कती धूप का भी लोगों के जुनून पर कोई असर नहीं पड़ा। महिला सशक्तिकरण को लेकर जब प्रधानमंत्री ने भाषण दिया तो यहां मौजूद महिलाएं गर्व  और खुशी से झूम उठीं। दूरदराज क्षेत्रों से आइ महिलाओं ने कहा कि आजकल खेतीबाड़ी का काम चल रहा है, लेकिन मोदी को लाइव देखने से वे अपने आप को रोक नहीं पाइ और रैली में उपस्थिति दर्ज करवाई।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App