रौरिक जयंती पर सजा आर्ट फेस्टिवल

By: Oct 9th, 2017 12:05 am

पतलीकूहल —  अंतरराष्ट्रीय रौरिक मेमोरियल ट्रस्ट में निकोलस रौरिक जन्म शताब्दी के मौके पर रविवार को आर्ट फेस्टिवल से शुरू हुआ। समारोह का उद्घाटन रशियन एंबेंसी के सीनियर काउंसलर सरगेई कारमिलिता एवं कुल्लू के एडीसी राकेश शर्मा ने किया। कला उत्सव में कुल्लू के विश्वनाथ ने हैंडिक्राफ्ट, दिल्ली की सुनीता बाली कुल्लू डिजाइन में निर्मित कला वस्तुओं, राजस्थान से रामस्वरूप ने राजस्थानी वस्तुओं एवं चंबा की कमला चड्ढा द्वारा चंबा रूमाल के अतिरिक्त निकोलस रौरिक कला पर आधारित प्रतिकृतियों व प्रकाशन कला उत्सव के आकर्षण रहे। इस अवसर पर स्कूली बच्चों की चित्रकला प्रतियोगिता एवं बाल कलाकारों की चित्रकला प्रदर्शनी व खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। रौरिक जयंती समारोह के दूसरे चरण में ट्रस्ट के समाधी स्थल पर हवन व शांति पूजा, भारत-रूस व बैनर ऑफ पीस झंडों को भारत की ओर से एडीसी  राकेश शर्मा एवं भारतीय क्युरेटर रमेश चंद्रा, और रूस की ओर से सरगेई कारमिलितो एवं रशियन क्युरेटर लारिसा सुरगिना द्वारा लहराया गया। इस अवसर पर ट्रस्ट के कान्फ्रेंस हाल में निकोलस रौरिक ट्रस्ट के सौंजन्य से मित्रता और सहयोग विषयक छायाचित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एडीसी कुल्लू राकेश शर्मा उपस्थित रहे। भारतीय क्युरेटर रमेश चंद्रा ने कहा कि निकोलस रौरिक की 143वीं जन्मशताब्दी व आईआरएमटी की 25वीं वर्षगांठ एवं रश्यिन इंडियन डिपलोमेटिक संबंध के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे कुल्लू घाटी के नागरिक व देश-विदेश के पर्यटक समारोह के हिस्सा बने।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App