लकड़ी चोरी करने पर चार गिरफ्तार

By: Oct 1st, 2017 12:02 am

कोर्ट ने खैर की तस्करी करने के आरोपी भेजे दो दिन के रिमांड पर

नारायणगढ़ —  गांव लाहा के नजदीक सरकारी जंगल से खैर की लकड़ी चोरी करने के आरोप में सीआईए ग्रामीण ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है। शनिवार को आरोपियों को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया, जहां से उन्हें दो दिन पुलिस रिमांड़ पर भेजा गया है। रिमांड़ के दौरान पुलिस इनसे चोरी में इस्तेमाल किए गए वाहन, कहां-कहां खैर की चोरी की गई और कौन लोग इनके साथ शामिल हैं, यह पता लगाने का प्रयास करेगी। गुरुवार की रात को गांव लाहा के नजदीक सरकारी जंगल से खैर की लकड़ी चोरी हो गई थी। वन दरोगा बलदेव सिंह की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया था। शुक्रवार की रात करीब नौ बजे सीआईए को सूचना मिली की कुछ लोग एक सूमो गाड़ी में जंगल के आस पास घूम रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने दबिश देकर सूमो गाड़ी में बैठे अनिल व सुरजीत वासी चिक्कन, शकील अली वासी टिब्बी राईयां व ताज मोहम्मद वासी ईब्राहीमपुर को गिरफ्तार किया। सीआईए इंचार्ज कुलभूषण ने बताया कि पुछताछ में आरोपियों ने खैर चोरी की वारदात कबूल कर ली है। उन्होंने बताया कि रिमांड के दौरान पुलिस चोरी की लकड़ी ले जाने में इस्तेमाल किए गए केंटर का पता लगाने का प्रयास करेगी। यही नहीं, जो अन्य लोग इनके साथ शामिल हैं, उन्हें भी ट्रेस किया जागा और पता लगाया जाएगा कि किसके इशारे पर खैर चोरी की वारदातों को अंजाम दिया गया है। पुलिस ने चोरों से पूछताछ शुरू कर दी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App