लक्कड़ बाजार में आड़े तिरछे वाहन बने सिरदर्द

By: Oct 16th, 2017 12:06 am

भरवाईं – चिंतपूर्णी के लक्कड़ बाजार में दोपहिया वाहन चालकों द्वारा बेतरतीब ढंग से वाहन पार्क किए जाने से भक्तों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सबसे अधिक परेशानी व्हीलचेयर पर आने वाले श्रद्धालुओं को उठानी पड़ रही है। बताते चलें कि मंदिर माता चिंतपूर्णी के निकासी द्वार लक्कड़ बाजार की तरफ है। सुरक्षा की दृष्टि से भी यह बाजार अति महत्त्वपूर्ण है। इस बाजार में सीढि़यां न होने के कारण किसी भी आपात परिस्थितियों में इस बाजार का ही इस्तेमाल प्रशासन द्वारा किया जा सकता है। फिर भी प्रशासन का इस ओर कोई भी ध्यान नहीं है। दुकानदारों की मानें तो कई बार इस समस्या के बारे में प्रशासन को अवगत करवाया, पर आज दिन तक कोई उचित करवाई नहीं हुई। दुकानदार जीवन, पुनीत, संजीव कालिया, राज कुमार व जोगिंद्रपाल ने कहा कि प्रशासन को इस ओर भी ध्यान देना चाहिए, ताकि लक्कड़ बाजार की तरफ से जो श्रद्धालु व्हीलचेयर पर आते हैं, उन्हें  परेशानी का सामना ना करना पड़े। चिंतपूर्णी थाना प्रभारी अमरीक सिंह ने कहा कि पुलिस समय-समय पर लक्कड़ बाजार में खड़े दोपहिया वाहनों के चालान करती है। पुलिस शीघ्र ही पुनः अभियान चलाएगी।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App