लक्ष्मी प्राप्ति का अचूक उपाय श्री सूक्त

By: Oct 7th, 2017 12:07 am

लक्ष्मी प्राप्ति का अचूक उपाय श्री सूक्तजीवन में धन की उपादेयता क्या है, इसके बारे में अधिक कुछ बताने की आवश्यकता नहीं पड़ती। हम सभी दैनिक कार्यों से लेकर विपत्तियों तक से निपटने में धन के महत्त्व की अनुभूति करते ही रहते हैं। व्यक्ति अपनी सामर्थ्य के अनुसार उद्यम करता है, पर सफल हर व्यक्ति नहीं हो पाता है। शास्त्रों के अध्ययन से पता चलता है कि श्री सूक्त का पाठ लक्ष्मी व यश प्राप्ति का अचूक उपाय है। इस उपाय का प्रचलन अनादि काल से होता रहा है। प्रत्येक सूक्त या मंत्र में कुछ गूढ़ युक्तियां छिपी होती हैं जिनसे अथाह यश व लक्ष्मी प्राप्ति संभव है। जरूरत इस बात की है कि श्री सूक्त में जो गूढ़ युक्तियां या सीढि़यां हैं, उन पर अपने पांवों को साध कर हम चलते रहें तो हर मंजिल को आप आसानी से पार कर सकते हैं। इसमें जरा भी संदेह की गुंजाइश नहीं है। जरूरत है भाव की, श्रद्धा की, अनुसरण की। वह आपको ही करना होगा । श्री सूक्त के सभी मंत्रों में गूढ़ युक्तियां समाहित हैं, उसे जीवन में उतारना होगा, तभी लक्ष्मी व यश प्राप्ति संभव है।

श्री सूक्तम ः

हिरण्य वर्णाम हरिणीम् सुवर्ण रजतस्त्रजाम्। चंद्रम हिरण्यमयीं लक्ष्मीं जातवेदोम आ वाह ॥ 1॥

(हे जातवेदा सर्वज्ञ अग्नि देव! आप सोने के समान रंग वाली किंचित हरितवर्ण से युक्त सोने व चांदी के हार पहनने वाली, चंद्रवत प्रसन्नकांति स्वर्णमयी लक्ष्मी देवी का मेरे लिए आह्वान करें।)

ताम म आवाह जातवेदो लक्ष्मीमनपगामिनीम्। यस्याम् हिरण्यं विंदेयं गामस्वम पुरुषानहम्॥ 2॥

(हे अग्ने! उन लक्ष्मी देवी का जिनका कभी विनाश नहीं होता है तथा जिनके आगमन से मैं सोना, गौ, घोड़े तथा पुत्रादि को प्राप्त करूं, मेरे लिए आह्वान करें।)

अश्व पूर्वाम रथ मध्याम हस्तिनाद प्रमोदिनीम्। श्रियं देवीमुप ह्वये श्रीर्मादेवी जुषतां॥ 3॥

(जिन देवी के आगे घोड़े तथा उनके पीछे रथ रहते हैं तथा जो हस्तिनाद को सुनकर प्रमुदित होती हैं, उन्हीं श्री देवी का मैं आह्वान करता हूं, लक्ष्मी देवी मुझे प्राप्त हो।)

काम सोस्मिताम् हिरण्य प्रकारामदराम ज्वलंतीं तृप्तां तर्पयंतीम् पद्मेस्थिताम् पद्मवर्णाम् तामिहोप ह्वये श्रियं॥ 4॥

(जो साक्षात ब्रह्मरूपा, मंद-मंद मुस्कराने वाली, सोने के आवरण से आवृत्त, दयार्द्र, तेजोमयी, पूरनकामा, भक्तानुगृह कारिणी, कमल के आसन पर विराजमान तथा पद्मवर्णा है, उन लक्ष्मी देवी का मैं यहां आह्वान करता हूं।)

चंद्रां प्रभासां यशसा जवलंतीम् श्रियं लोके देवजुष्टामुदाराम। ताम पद्मिनीम् शरणम् प्रपद्य अलक्ष्मीर्मेनश्यतां त्वाम वृणे॥ 5॥

(मैं चंद्रमा के समान शुभ कांतिवाली, सुंदर द्युतिशालिनी, यश से दीप्तिमती, स्वर्गलोक में देवगणों के द्वारा पूजिता, उदारशीला, पद्महस्ता लक्ष्मी देवी की शरण ग्रहण करता हूं। मेरा दारिद्रय दूर हो जाए, इस हेतु मैं आपकी शरण लेता हूं।)

आदित्यवर्णे तपसोअधि जातो वनस्पति स्तव वृक्षों अथ बिल्वः। तस्य फलानि तपस्या नुदंतु या आंतरा यास्च बाह्या अलक्ष्मीः॥ 6॥

(सूर्य के समान प्रकाश स्वरूपे तपसे वृक्षों में श्रेष्ठ मंगलमय बिल्व वृक्ष उत्पन्न हुआ, उसके फल आपके अनुग्रह से हमारे बाहरी और भीतर के दारिद्रय को दूर करे।)

उपैतु मां देवसखः कीर्तिश्च मणिना सह। प्रदुभूर्तो अस्मि राष्ट्रे अस्मिन कीर्तिमृद्धिं ददातु में॥ 7॥

(हे देवी देव सखा कुबेर और उनके मित्र मणिभद्र तथा दक्ष प्रजापति की कन्या कीर्ति मुझे प्राप्त हो अर्थात मुझे धन व यश की प्राप्ति हो। मैं इस देश में उत्पन्न हुआ हूं, मुझे कीर्ति और ऋद्धि प्रदान करें।)

क्षुत पिपासामलाम् जेष्ठा मलक्ष्मीम नास्या मेहम। अभूतिम समृद्धिम् च सर्वांनिर्णुद में गृहात॥ 8॥

(लक्ष्मी की जेष्ठ बहन अलक्ष्मी जो भूख और प्यास से मलिन क्षीण कार्य रहती है, उसका मैं नाश चाहता हूं। देवी मेरा दारिद्रय दूर हो।)

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App