लब सब्जी मंडी का सपना पूरा नहीं

By: Oct 5th, 2017 12:05 am

जवाली —  उपमंडल जवाली की तकरीबन 45 पंचायतों व एक नगर पंचायत के कृषकों, सब्जी उत्पादकों में करीब दस साल पहले कांग्रेस सरकार ने लब (जवाली)में सब्जी मंडी खुलवाने की उम्मीद  जगाई थी, लेकिन  आज तक वो सहुलियत नहीं मिल पाई है। सब्जी मंडी की चारदीवारी सहित इसके अंदर दस दुकानों का निर्माण होना था, परंतु दस साल का समय बीत जाने पर सब्जी मंडी की प्रस्तावित जमीन पर चार दीवारी व पांच दुकानों का ही निर्माण हो पाया है। सब्जी मंडी खुलने की आस लगाए बैठी जनता खुद को ठगा महसूस कर रही है।  विधानसभा क्षेत्र जवाली की अधिकतर पंचायतों के लोग कृषक व सब्जी उत्पादक हैं, जिनकी आजीविका का मुख्य साधन ही कृषि व सब्जी है। सब्जी उत्पादकों को अपनी सब्जी इत्यादि बेचने के लिए नूरपुर या दूरदराज की मंडियों में गाड़ी को किराए पर करके जाना पड़ता है।  कई बार गाड़ी का किराया व लागत के अनुसार सब्जी उत्पादकों को मंडी में दाम ही नहीं मिल पाता है । किसानों में दिनेश कुमार, राजिंद्र कौंडल, विपिन कुमार, विपिन शर्मा, नरेम सिंह व मनीश कुमार इत्यादि ने कहा कि तकरीबन दस साल पहले पूर्व मंत्री चौधरी चंद्र कुमार ने जवाली में सब्जी मंडी खुलवाने की घोषणा की थी, जिसके लिए महाराणा प्रताप भवन लब के समीप भूमि का चयन भी कर दिया गया परंतु आज तक इसको खुलवाया नहीं जा सका है। इस सब्जी की चारदीवारी के लिए पूर्व सांसद डा.राजन सुशांत ने सांसद निधि से धन उपलब्ध करवाया, जिससे चारदीवारी का निर्माण हो गया।  लोगों ने कहा कि नीरज भारती पिछले करीब 12 सालों से जवाली का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं और जवाली को मॉडल क्षेत्र बनाने का दम भरते हैं, परंतु सब्जी मंडी का न खुल पाना इसकी पोल खोल रहा है। लोगों ने कहा कि नीरज भारती आज तक जवाली में अधूरी सब्जी मंडी के कार्य को पूरा नहीं करवा सके हैं , तो ऐसे में जवाली का विकास कितना हुआ होगा, इसका अंदाजा सहज ही लग सकता है। लोगों ने आरोप लगाया कि जवाली कांग्रेस किसान व आम जनता की विरोधी है। जनता ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि लब की आधी-अधूरी सब्जी मंडी के कार्य को पूरा करवाकर इसको जनता के लिए समर्पित किया जाए, ताकि इसका जनता को समुचित लाभ मिल सके।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App