लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में वर्कशॉप

By: Oct 26th, 2017 12:02 am

जालंधर — भारत को सशक्त नालेज इकॉनोमी में परिवर्तित करने के लिए मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने विशालतम नेशनल प्रोग्राम ऑन टेक्नोलॉजी एन्हांस्ड लर्निंग (एनपीटीईएल) को लांच किया हुआ है। यह एक ओपन प्लेटफॉर्म है, जहां से सभी विश्वविद्यालय व कालेजों को हजारों इंजीनियरिंग व साइंस आधारित लेर्क्चर्ज निःशुल्क प्रदान किए जाते हैं। अमरीका के विश्व प्रसिद्ध टेक्नोलॉजी संस्थान ‘एमआईटी’ की तरह ही यह विश्व का एक विशालतम निःशुल्क व ओपन लर्निंग प्रोग्राम बन चुका है। क्षेत्र में इस प्रयास के लिए आईआईटी मद्रास व लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी संयुक्त रूप से आगे आए और एलपीयू कैंपस में इस प्रति एक दिन की जागृति वर्कशॉप का आयोजन किया गया। वर्कशॉप में 109 विश्वविद्यालयों व कालेज के 200 से अधिक पिं्रंसीपल्ज, डीनज, एचओडीज व अध्यापकों आदि ने भाग लिया। इस अवसर पर आईआईटी मद्रास के प्रोफेसर एंड्रयू थंगराज व प्रोफेसर प्रताप हरिदॉस मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे। एलपीयू की प्रो चांसलर रश्मि मित्तल ने कहा कि ‘क्योंकि शिक्षा की पहुंच सब तक होनी चाहिए, परिवर्तनशील और गुणवत्तापूर्ण होनी चाहिए, इसलिए एलपीयू ऐसे प्रयासों में मुख्य भूमिका निभाने के लिए सदैव तैयार रहता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App