लाके तीन पैग बलिये…पर झूमे युवा

By: Oct 9th, 2017 12:05 am

बीबीएन  —  चितकारा यूनिवर्सिटी के सालाना आयोजन एल्गोरिदम 2017 की सांस्कृतिक संध्या मशहूर पंजाबी गायक शैरी मान के नाम रही । शैरी मान ने अपने धमाकेदार पंजाबी गीतों खूब धमाल मचाई। आलम यह रहा कि लाइव कंसर्ट के आगाज से लेकर अंत तक युवा पंजाबी गीतों पर मदहोश होकर थिरक ते रहे। शैरी मान ने जैसे ही मंच पर दस्तक दी, तो पंडाल में मौजूद दर्शकों ने तालियों के  साथ उनका स्वागत किया और उसके बाद शैरी मान ने एक के बाद एक शानदार प्रस्तुति देते हुए युवाओं को अपना दीवाना बना दिया। दरअसल देर शाम आयोजित स्टार नाइट में पंजाबी गायक शैरी मान भी एल्गोरिदम 2017 के रंग में ही रंगे दिखाई दिए। एल्गोरिदम 2017 के आयोजन मे फैकल्टी कनवीनर अंकिता टुटेजा की अहम भूमिका रही, जिनकी देखरेख में इसका आयोजन किया गया था। शैरी मान को लेकर स्टूडेंट्स का जोश व जुनून देखते ही बनता था। शैरी ने कहा कि शैरी मान ने यार अन्नमुल्ले …. , शादी डॉट काम ते मुंडा भाल दी…., साडे आला साड़े आला आयां करेगी…, नी लाके तीन पैग बलिये….गीतों के जरिए माहौल को मदमस्त कर दिया।  कुछ कमले मेरे नाल दे.. कुछ कमलियां ने मार ल्ये, बाकि जेड़े बच ग्ये ओ सपलिया ने मार ल्ये, जिस पर विद्यार्थियों ने खूब ठहाके लगाए। उन्होंने इस दौरान युवाओं से नशे से दूर रहने का भी आह्वान किया। कार्यक्रम के अंत में यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने पंजाबी गायक को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App