लोकनृत्य में कुठेड़ा विजेता

By: Oct 7th, 2017 12:05 am

हटवाड़ (घुमारवीं) —  हटवाड़ स्कूल में चल रही प्राथमिक स्कूलों की खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता की सांस्कृतिक संध्या की ओपनिंग केंद्र मुख्य शिक्षिका कमलेश कुमारी ने दीप प्रज्वलित करके की। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रवक्ता डा. सुरेश कुमार की रही। कार्यक्रम में बतौर चीफ गेस्ट उपस्थित कमलेश कुमारी ने 21 हजार रुपए तथा डा. सुरेश कुमार ने 21 सौ रुपए आयोजकों को दिए। मुख्यातिथि ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों की हौसला अफजाई करके उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। सांस्कृतिक स्पर्धाओं की लोक नृत्य में कुठेड़ा विजेता तथा बम्म उपविजेता रहा, जबकि समूहगान में बरोटा प्रथम व भराड़ी ने द्वितीय स्थान हासिल किया। एकांकी में भराड़ी विजेता रहा। भाषण प्रतियोगिता में भराड़ी की दीक्षा फर्स्ट तथा बरोटा की दीक्षा सोनी सेकेंड रही। एकल गान में भराड़ी विजेता व कलरी उपविजेता रहा। इस मौके पर बीपीईओ एनआर भाटिया, बीआरसीसी अनिल ठाकुर, खंड प्रधान रमेश शर्मा, सचिव होशियार ठाकुर, नीलम सांख्यान, सीमा रानी, सुरेश कुमार व हेमराज ठाकुर सहित अन्य उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App