लो मैं आ गया…सुजानपुर

By: Oct 24th, 2017 12:08 am

जनसभा में बोले प्रेम कुमार धूमल, मान ली लोगों की डिमांड

सुजानपुर – पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि प्रदेश में प्रचार करने के लिए प्रधानमंत्री चारों लोकसभा क्षेत्रों में आएंगे, जबकि राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह सभी संगठनात्मक जिलों में आकर प्रचार करेंगे। प्रो. धूमल ने नामांकन पत्र दाखिल करने के उपरांत कहा कि वह सुजानपुर की जनता की डिमांड पर ही यहां चुनाव लड़ने आए हैं। सुजानपुर विधानसभा का बड़ा हिस्सा पहले ही उनके चुनाव क्षेत्र का हिस्सा रह चुका है। वह खुद तीन बार हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से तीन बार सांसद रह चुके हैं। प्रो. धूमल ने कहा कि लोकसभा क्षेत्र में ऐसा कोई क्षेत्र नहीं है जहां पर  लोगों से उनका सीधा संवाद न हो। प्रो. धूमल ने कहा कि उन्होंने भी आज नामांकन भर दिया है। चुनावों में भाजपा की बड़ी जीत होगी। उन्होंने कहा की प्रो. धूमल ने बताया कि चुनावों में सबसे बड़ा मुद्दा भ्रष्टाचार, कानून व्यवस्था की स्थिति, सड़कों का बुरा हाल, बेरोजगारों की समस्या, कर्मचारियों की समस्या, बेटियों के साथ बलात्कार और उनकी हत्या, माफिया राज, जिसके कारण देव भूमि की छवि खराब हुई है इन सभी मुद्दों को उठाया जाएगा। प्रो. धूमल ने कहा कि नोटबंदी का कोई असर हिमाचल में नहीं हुआ है। क्योंकि नोटबंदी लागू होने के दूसरे दिन ही प्रदेश के लोगों ने इसका स्वागत किया था। कहीं पर भी लोगों को कैश निकालने में कोई समस्या नहीं आई। उन्होंने कहा कि जीएसटी की तीन समस्याएं व्यापारियों ने बताई थीं, जिसे सत्ता में आते ही दूर किया जाएगा। हमारा विजन डाक्यूमेंट तैयार है। केंद्रीय नेताओं से समय मांगा जा रहा है। जब भी वह उपलब्ध होंगे हम विजन डाक्यूमेंट जारी कर देंगे। प्रो. धूमल ने कहा  कि सुजानपुर का विकास पहले भी किया है आगे भी आधार पर करेंगे। सुजानपुर को पेयजल योजना, सरकारी कालेज, दो कालेजों को मर्ज कर वहां जो कर्मचारी थे,उन्हें सरकारी नौकरी दी है।

धूमल ने दिया संपत्ति का ब्यौरा

हमीरपुर  – सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र से पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल ने सोमवार को नामांकन भरा है। प्रेम कुमार धूमल के नाम विभिन्न बैंकों व पोस्ट ऑफिस में फिक्स डिपाजिट हैं। प्रो. धूमल व उनकी धर्म पत्नी शीला धूमल के पास तीन लाख 74 हजार रुपए व पत्नी के पास 27 लाख 78 हजार रुपए का सोना है। इसके अलावा धूमल की 96 लाख 56 हजार सात सौ 63 रुपए व पत्नी की 47 लाख 25 हजार सात सौ 24 रुपए की चल संपत्ति है। धूमल के पास एक करोड़ 61 लाख 98 हजार सात सौ रुपए व पत्नी शीला धूमल के पास 56 लाख 98 हजार चार सौ रुपए की अचल संपत्ति है। इसके अलावा एक इनोवा गाड़ी भी है। धूमल के पास एक लाख की नकदी और पत्नी के पास 25 हजार रुपए की नकदी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App