वायुसेना ने दिखाई ताकत

By: Oct 25th, 2017 12:06 am

रणक्षेत्र बना आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे, उतरे हरक्यूलिस-मिराज

उन्नाव— लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर मंगलवार को वायुसेना के लड़ाकू विमानों की एक्सरसाइज चली। लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे मंगलवार को कुछ देर के लिए रणक्षेत्र में तबदील हो गया, जहां वायुसेना के लड़ाकू विमानों के बेड़े की रीढ़ माने जाने वाले प्रमुख विमानों और विशालकाय हरक्यूलिस विमान ने अपने जौहर तथा हैरतअंगेज कौशल का नमूना पेश करते हुए देशवासियों को आश्वस्त किया कि वे युद्ध तथा शांति के समय में किसी भी तरह की आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। वायुसेना के जगुआर, मिराज और सुखोई जैसे लड़ाकू विमानों तथा विशाल मालवाहक विमान सी-130 ने लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर उन्नाव के बांगरमऊ के पास तीन किलोमीटर हिस्से का हवाई पट्टी के तौर पर इस्तेमाल करते हुए इस पर ‘लैंडिंग तथा टेक ऑफ’ कर वायुसेना की तैयारियों का नमूना पेश किया। उत्तर प्रदेश सरकार और वायुसेना के इस संयुक्त अभियान के तहत 15 लड़ाकू विमानों तथा एक हरक्यूलिस विमान ने अपने करतब दिखाए, जिससे एक्सप्रेस-वे का यह हिस्सा जमीन से लेकर आसमान तक थर्रा उठा। एक्सप्रेस-वे के तीन-तीन किमी लंबे तथा 33 मीटर चौड़े हिस्से को खासतौर पर तैयार किया गया था। विशाल हरक्यूलिस विमान सी-130 ने अभियान की शुरुआत करते हुए वायुसेना के जांबाज दस्ते गरुड़ के कमांडो तथा उनके वाहनों को एक्सप्रेस-वे पर उतारा। कमांडो ने पलक झपकते ही दुश्मन के खिलाफ एक्सप्रेस-वे के दोनों ओर अपने मोर्चे संभाल लिए और स्थिति को काबू में करते हुए घेराबंदी कर ली। इसके बाद वायुसेना के 15 घातक लड़ाकू विमानों ने एक्सप्रेस-वे पर आपात स्थिति में उतरने तथा उड़ान भरने के असाधारण कौशल का प्रदर्शन किया। इसके बाद तीन-तीन के समूह में छह सुखोई विमानों और तीन जगुआर विमानों ने इस रोंगटे खड़े कर देने वाले करतब का अद्भुत नजारा पेश किया।  वायुसेना के हरक्यूलिस विमान ने हिंडन एयरबेस गाजियाबाद, मिराज ने ग्वालियर, जगुआर ने गोरखपुर और सुखोई ने बरेली एयरबेस से उड़ान भरी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App