विकास कार्यों को 28.10 लाख

By: Oct 4th, 2017 12:05 am

ऊना —  प्रदेश भाजपाध्यक्ष व ऊना सदर विस क्षेत्र से विधायक सतपाल सत्ती ने क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्यों व महिला मंडलों के लिए 28.10 लाख रुपए की राशि जारी की है। सतपाल सत्ती ने कहा कि विधायक विकास निधि से यह ग्रांट जारी की गई है। इसके तहत विभिन्न पंचायतों में विकास की जरूरतें पूरी हो पाएंगी। उन्होंने कहा कि पंचायतें विधायक निधि से प्राप्त पैसे का सदुपयोग कर जल्द विकास कार्यों को पूर्ण करें, ताकि लोगों को अधिक से अधिक लाभ हो सके। सतपाल सत्ती ने बताया कि विभिन्न महिला मंडलों को 20 -20 हजार रुपए की आर्थिक मदद भी दी गई है। उन्होंने कहा कि ऊना सदर का विकास ही मेरा लक्ष्य है। उन्होंने  आगामी समय में ऊना सदर के विकास को तेज गति से आगे बढ़ाया जाएगा। श्री सत्ती ने लमलेहड़ा में कमरा निर्माण के लिए 1.5 लाख , बदसेहड़ा वार्ड नौ में पार्किंग निर्माण के लिए दो लाख, बदसेहड़ा वार्ड आठ में सामुदायिक भवन के लिए 1.5 लाख, बडहाला रास्ता निर्माण के लिए एक लाख, छत्रपुर टाडा में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए दो लाख, बराना में लिंक रोड के लिए दो लाख, मलाहत वार्ड छह के लिए 50 हजार, कुठार खुर्द में रास्ता व डंगा निर्माण के लिए 1.25 लाख, लोअर देहलां में लिंक रोड के लिए 80 हज़ार, ऊना वार्ड एक में नाला ढकने के लिए 1.5, मैहतपुर में नाला निर्माण के लिए वार्ड चार को 60 हजार, ऊना वार्ड सात रास्ता निर्माण के लिए  दो लाख, लोअर देहलां में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए दो लाख, ऊना वार्ड चार में हनुमान मंदिर में रास्ता निर्माण के लिए एक लाख, संतोषगढ़ में गोशाला निर्माण के लिए दो लाख, रामपुर में शिव मंदिर के पास कमरा निर्माण के लिए 1.45 लाख की राशि स्वीकृति की गई हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App