विराट नंबर वन, टॉप-5 में रोहित

By: Oct 3rd, 2017 12:08 am

newsnewsदुबई— फार्म में चल रहे भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने आईसीसी वनडे रैंकिंग में शीर्ष पांच में वापसी की है, जबकि कप्तान विराट कोहली ने अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखा है। रोहित चार पायदान चढ़कर पांचवें स्थान पर पहुंच गए। उन्होंने आस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे शृंखला में सर्वाधिक 296 रन बनाए। रोहित के अब करियर के सर्वश्रेष्ठ 790 रेटिंग अंक हैं, लेकिन उनकी सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग तीसरी थी, जो उन्होंने फरवरी, 2016 में हासिल की थी। रोहित के सलामी साझेदार अजिंक्य रहाणे चार पायदान चढ़कर 24वें स्थान पर पहुंच गए हैं, जबकि आस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज आरोन फिंच और डेविड वॉर्नर की रैंकिंग में भी सुधार हुआ है। फिंच नौ पायदान चढ़कर 17वें, जबकि वार्नर 865 अंक के साथ दूसरे स्थान पर हैं। अब उनके और कोहली के बीच सिर्फ 12 अंक का अंतर है। केदार जाधव आठ पायदान चढ़कर 36वें स्थान पर आ गए, जबकि मार्क्स स्टोइनिस 74 पायदान की छलांग लगाकर 54वें स्थान पर आ गए। गेंदबाजों की रैंकिंग में दक्षिण अफ्रीका के इमरान ताहिर शीर्ष पर बने हुए हैं। आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड बाजू में खिंचाव के कारण भारत के खिलाफ शृंखला नहीं खेल सके और 18 अंक गंवा दिए। अब ताहिर हेजलवुड से चार अंक आगे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App