‘वे बणजारूआ’ की यू ट्यूब पर धूम

By: Oct 11th, 2017 12:05 am

बिलासपुर —  पहाड़ी गायन के क्षेत्र में हिमाचल के चुनिंदा बेहतरीन गायक कलाकारों की सूची में शामिल सुरेश वर्मा वे बणजारूआ गीत के साथ फिर से धमाल मचाने को तैयार हैं। वे बणजारूआ गीत को सुरेश वर्मा के साथ इंडियन आइडल फेम गीता भारद्वाज ने अपनी आवाज से सजाया है। दोनों गायक कलाकारों की बेहतरीन आवाज, गीत के शानदार बोल और इस गीत का वीडियो इन दिनों यू ट्यूब पर लोगों की पसंद बना हुआ है। मंडी के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल देवीगढ़ की हसीन वादियों में इस गीत की शूटिंग की गई है। वीडियो में चमन ठाकुर, वीना चौहान, संजीव भारद्वाज व अनिल चौहान ने अपनी अदाकारी को बड़ी की खूबसूरती के साथ निभाया है। सुरेश वर्मा ने बताया कि इस गीत के बोल प्रदीप राणा के हैं और म्यूजिक डीजे सुल्तान ने दिया है। जेबी म्यूजिक कंपनी के बैनर तले रिलीज हुए इस गीत का वीडियो फिल्मांकन पंजाब के प्रसिद्ध वीडियो डायरेक्टर कमल बाबा द्वारा किया गया है। उन्होंने बताया कि इस गीत के वीडियो को इसके रिलीज होने के बाद यू ट्यूब पर अब तक पचास हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी पहाड़ी गीतों से सजी उनकी कई ऑडियो व वीडियो एलबमें रिलीज हो चुकी हैं। जिन्हें दर्शकों ने खूब प्यार दिया है। उन्होंने बताया कि वह सिर्फ पहाड़ी गीतों को ही गाते हैं। क्योंकि पहाड़ी संगीत में इतनी ताकत और मिठास है कि कई बालीवुड संगीत निर्देशक भी पहाड़ी गीतों की धूनों और यहां के पहाड़ी रागों पर कई सफल गीत बालीवुड के प्रसिद्ध गायक कलाकारों की आवाज में गवा चुके हैं। सुरेश वर्मा ने बताया कि गीता भारद्वाज हिमाचल में गायक कलाकारों की दुनियां में एक अलग स्थान रखती हैं। गीता भारद्वाज भी इससे पहले कई हिंदी, पंजाबी व पहाड़ी गीतों को अपनी सुरमयी आवाज से सजा चुकी हैं। यही कारण है कि वे बणजारूआ के नाम से बने इस गीत में गीता की आवाज पूरी तरह से फिट बैठती है। उन्होंने बताया कि पिछले कुछ वर्षों में हिमाचली संगीत ने देश भर में अपना लोहा मनवाया है। वर्तमान में संगीत के क्षेत्र में हिमाचल प्रदेश में जिस तरह से काम हो रहा है, उससे यह साफ है आने वाले समय में हिमाचल संगीत इंडस्ट्री दुनिया में अपनी एक अलग पहचान स्थापित करेगी। उन्होंने बताया कि जल्द ही वह एक नए गीत के साथ दर्शकों से रू-ब-रू होंगे। इस गीत की रिकार्डिंग मुंबई में की जाएगी जबकि इसका वीडियो फिल्मांकन भी हिमाचल की खूबसूरत वादियों में किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App