वैन बचाते गिरी बस दो और ने तोड़ा दम

By: Oct 30th, 2017 12:25 am

कुमारसैन बस हादसा

मतियाना  – ज्यूरी से धर्मशाला जा रही पथ परिवहन निगम की बस में सवार पांच यात्रियों ने कभी नहीं सोचा था कि यह उनकी जिंदगी का आखिरी सफर होगा। उन्हें क्या पता था कि शरंबल कैंप के पास काल उनका इंतजार कर रहा है। कुमारसैन बस हादसा मृतकों के परिजनों को कभी न भूलने वाला गम दे गया। पुलिस थाना क्षेत्र कुमारसैन के शरंबल कैंप के समीप परिवहन निगम की बस शनिवार देर शाम दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस दुर्घटना में पांच लोगों की मौत हो गई और 16 लोग घायल हैं। घायलों का उपचार कुमारसैन अस्पताल और आईजीएमसी में चल रहा हैं। पुलिस ने वैन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर घटना के कारणों की जांच तेज कर दी है। डीएसपी रामपुर देव कुमार नेगी ने बताया कि बस (एचपी 69-4956) बिलासपुर डिपो की है। बस ज्यूरी से धर्मशाला जा रही थी। जैसे ही बस गेनघाट के समीप पहुंची तो सामने से एक वैन (एचपी 62ए-3070) गलत दिशा से बस की ओर आ रही थी, जिसके चलते पहले बस और वैन में भिड़ंत हुई। वैन को बचाने के चलते बस चालक बस से नियंत्रण खो बैठा और बस 100 मीटर नीचे खाई में जा गिरी। इस हादसे में वैन चालक संतोष कुमार पुत्र लारजु गांव गोलाट डाकघर तादी, आनी कुल्लू भी घायल हुए हैं, जिसका उपचार आईजीएमसी में चल रहा है। पुलिस, प्रशासन, एसएसबी जवान और स्थानीय जनता की मदद से घायलों और मृतकों को बाहर निकाला जा सका। घटनास्थल पर अंधेरा होने के कारण लोगों को बचाव कार्य में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। घटना की सूचना मिलते ही डीसी शिमला रोहन चंद ठाकुर और एसपी सौम्या सांबशिवन मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में जुट गए। मृतकों के परिजनों को 25-25 हजार की अनुदान राशि, जबकि घायलों को पांच-पांच हजार रुपए की फौरी राहत दी गई।

घायल आईजीएमसी-कुमारसैन में

हादसे में रतन चौहान पुत्र पलस राम निवासी घुमाणा कुमारसैन, सतपाल बस परिचालक पुत्र बलवत सिंह बिलासपुर, भूपेंद्र सिंह चालक पुत्र अमर सिंह निवासी गरली कांगड़ा, कुलदीप पुत्र स्वर्गीय धीसू राम निवासी गानवी, राजेंद्र कुमार पुत्र फवाल सिंह निवासी रामपुर, अश्वनी पुत्र जय सिंह निवासी पालमपुर, नेहा पुत्री सुनील दत्त निवासी कोटगढ़, शशि पुत्री वीरी सिंह निवासी डंसा रामपुर, ठालेंदर निपालीपूल, राजीव खेवटा निवासी नाहल कुमारसैन, बलवंत पुत्र तिलक राज निवासी धुनेरा पठानकोट, शशि कुमार पुत्र गोपाल दास निवासी आलमपुर कांगड़ा, संतोष पुत्र नरजू निवासी घोलर निथर, अनिल कुमार पुत्र अशोक कुमार निवासी बिलासपुर, कृष्ण कांत पुत्र केदार निवासी कमलाऊ रामपुर, विकास पुत्र राकेश कुमार निवासी भराड़ा कुमारसैन, दीपक राणा पुत्र सुरेंद्र राणा लुधियाना घायल हुए हैं। कुछ घायलों को कुमारसैन सीएचसी लाया गया, जबकि छह घायलों को आईजीएमसी शिमला रैफर कर दिया गया। इनमें से दो की मौत देर रात शिमला में हुई। खबर की पुष्टि रामपुर बुशहर के डीएसपी देव कुमार ने की है।

इन्होंने तोड़ा दम

दुर्घटना में होशियार सिंह (28) पुत्र रिजू राम निवासी खालडू पालमपुर, देश राज शर्मा पुत्र भोलादत्त निवासी शिमला, अजय कुमार पुत्र लेखराज गांव कटियारा सुन्नी की मौत हो गई, जबकि भारत भूषण पुत्र यज्ञा दत्त निवासी शिंगला रामपुर, पंकज पुत्र मुन्नी लाल निवासी डमारी कुमारसैन की शनिवार देर रात आईजीएसी में मौत हो गई।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App