व्हाट्सएप में आया नया फीचर

By: Oct 22nd, 2017 12:04 am

अब व्हाट्सएप ग्रुप के एडमिन जल्द ही यह चुन सकेंगे कि ग्रुप के कौन से सदस्य उसके सब्जेक्ट, आयकन या विवरण में परिवर्तन कर सकते हैं। वेबेइन्टा इन्फो डॉट कॉम के मुताबिक एक फैन साइट ने व्हाट्सएप के इस नए फीचर का परीक्षण किया है। फेसबुक की मालिकाना वाली मैसेंजिंग प्लेटफार्म ने अपना नया अपडेट गूगल प्ले बीटा कार्यक्रम के वर्जन 2.17.387 में इसे जारी किया है। इसमें बताया गया कि व्हाट्सएप ने बेहतर ग्रुप एडमिन के लिए उन्नत फीचर्स की घोषणा की है, जिसमें एक टूल भी शामिल है, जो ग्रुप का निर्माण करने वाले को अन्य एडमिन द्वारा ग्रुप को डिलीट करने से रोकने की शक्ति  देता है। यह जानकारी वेबेइन्टो इन्फो डॉट कॉम के ट्विटर हैंडल पर भी साझा की गई है। गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध विवरण में बताया गया कि ये फीचर्स फिलहाल परीक्षण के लिए उपलब्ध हैं। हाल में ही विभिन्न रिपोर्टों में यह जानकारी दी गई है कि व्हाट्सएप जल्द ही अनसेंड का फीचर जारी करने वाला है. बताया जा रहा है कि मैसेंजिंग ऐप ‘डिलीट फॉर एवरीवन’ फीचर का भी परीक्षण कर रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App