शनिदेव मंदिर बाहगाह सड़क की मांगी मरम्मत

By: Oct 12th, 2017 12:05 am

चंबा –  शहरवासियों ने उपायुक्त चंबा को ज्ञापन सौंपकर शनिदेव मंदिर-बारगाह संपर्क मार्ग की हालत में सुधार लाने की मांग उठाई है। उन्होंने तर्क दिया है कि उपेक्षा के शिकार इस मार्ग की देखरेख के अभाव में हालत काफी खराब होकर रह गई है। इस मार्ग की हालत में सुधार से जहां लोगों को जुलाहकड़ी आदि में लगने वाले जाम से राहत मिलेगी वहीं शहर को जोड़ने के लिए एक ओर वैकल्पिक मार्ग की सुविधा भी मिलेगी। ज्ञापन में कहा गया है कि यह मार्ग राजाओं के समय पठानकोट से भरमौर जाने का पुराना संपर्क मार्ग हुआ करता था, जोकि नगर पालिका की उपेक्षा के चलते आज दयनीय स्थिति में पहुंच चुका है। अब जबकि पठानकोट-भरमौर मार्ग नेशनल हाई-वे हो चुका है। ऐसे में इस मार्ग में सुधार लाकर छोटे वाहनों की आवाजाही हेतु खोलकर ट्रैफिक समस्या पर काफी हद तक काबू पाया जा सकता है। प्रतिनिधिमंडल में चेतना, भूपेंद्र सिंह राणा, पीएस राणा, हरेंद्र सिंह व संजीव कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App