शमी-उमेश-राहुल आउट

By: Oct 15th, 2017 12:10 am

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा

नई दिल्ली— तेज गेंदबाजों मोहम्मद शमी और उमेश यादव तथा बल्लेबाज लोकेश राहुल को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन एकदिवसीय मैचों के लिए शनिवार को घोषित 15 सदस्यीय भारतीय टीम से बाहर कर दिया गया है। आस्ट्रेलिया के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज से निजी कारणों से बाहर रहे ओपनर शिखर धवन, विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक और तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर को टीम में शामिल किया गया है। शमी और उमेश आस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज में भारतीय टीम में शामिल हैं, लेकिन कीवी टीम के खिलाफ उन्हें टीम में जगह नहीं मिली है। बल्लेबाज लोकेश राहुल को भी टीम में नहीं रखा गया है। ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और लेफ्ट आर्म स्पिनर रवींद्र जडेजा पर लगातार पांचवीं सीमित ओवर की सीरीज के लिए विचार नहीं किया गया है।  भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की सीनियर राष्ट्रीय चयन समिति ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम की घोषणा की, जिसका पहला मैच मुंबई में 22 अक्तूबर को, दूसरा पुणे में 25 और तीसरा कानपुर में 29 अक्तूबर को खेला जाएगा। शिखर निजी कारणों से एकदिवसीय सीरीज से बाहर रहे थे, जिसे भारत ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ 4-1 से जीता था। हालांकि टीम में महेंद्र सिंह धोनी मौजूद हैं, जिनके रहते कार्तिक के लिए विकेटकीपर के तौर पर संभावना कम बनती है और वह एक बल्लेबाज के तौर पर टीम में खेल सकते हैं। मुंबई के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर को टीम में जगह तो मिली है, लेकिन तेज गेंदबाजी आक्रमण में भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या के चलते उनके लिए अंतिम एकादश में जगह बनाना बहुत मुश्किल होगा। मोहम्मद शमी को आस्ट्रेलिया के खिलाफ सिर्फ बंगलूर वनडे में खेलने का मौका मिला था। चयनकर्ता एक बार फिर अश्विन और जडेजा से दूरी बनाए रखे। चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव और लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल के आस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार प्रदर्शन के कारण चयनकर्ताओं ने स्पिन विभाग में कोई छेड़छाड़ नहीं की।

वनडे टीम

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, मनीष पांडे, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, महेंद्र सिंह धोनी, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, यजुवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, शार्दुल ठाकुर


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App