शराब की तस्करी…तो अब कभी सोचना भी मत

By: Oct 11th, 2017 12:05 am

बिलासपुर —  बगैर लाइसेंस शराब का धंधा करने वालों के खिलाफ आबकारी एवं कराधान विभाग ने विशेष अभियान शुरू कर दिया है। इसके तहत औचक निरीक्षण के लिए अलग अलग टीमों का गठन किया गया है। आबकारी कराधान बैरियरों पर तैनात किए गए सभी निरीक्षकों को हटाकर जिला के लिए दस अतिरिक्त आबकारी निरीक्षक सरकार द्वारा तैनात किए हैं। इसके अलावा विभागीय टीम ने दो बार के औचक निरीक्षण के दौरान 870750 मिलीलीटर बिना किसी पास या परमिट वाली शराब बरामद की है। मंगलवार को यह जानकारी सहायक आबकारी एवं कराधान आयुक्त रविंद्र कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि शराब की तस्करी को रोकने के लिए जिला के विभिन्न स्थानों में बिना लाइसेंस के शराब का अवैध धंधा करने वाले लोगों पर शिकंजा कसने के लिए अलग-अलग टीमें गठित की गई हैं, जो समय-समय पर दुकानों, ढाबों तथा बारों का निरीक्षण करते रहेंगे और विभिन्न स्थानों पर नाके लगाकर वाहनों की तलाशी भी करते रहेंगे। उन्होंने बताया कि पिछले काफी समय से बिना लाइसेंस के अवैध शराब का धंधा करने की सूचनाएं मिल रही थीं, जिस पर विभाग द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए बीती नौ अक्तूबर को बिलासपुर के नजदीक दो शराब की बारों में आबकारी अधिनियम के अंतर्गत निरीक्षण किया गया। आबकारी एवं कराधान अधिकारी सतिंद्र विद्यार्थी के नेतृत्व में सहायक आवकारी व कराधान अधिकारी संजीव शर्मा, आबकारी निरीक्षक करतार सिंह ठाकुर, आबकारी एवं कराधान निरीक्षक पंकज राणा और रवि कुमार सहित पूरी टीम ने निरीक्षण के दौरान बिना किसी पास या परमिट वाले बार से शराब पकड़ी। उन्होंने बताया कि शराब का अवैध धंधा करने वाले  किसी भी व्यक्ति को बक्शा नहीं जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App